कब आएगी Munna Bhai 3? Boman Irani ने दिया बड़ा हिंट, कहा– राजू पर प्रेशर डालो…
x

कब आएगी Munna Bhai 3? Boman Irani ने दिया बड़ा हिंट, कहा– राजू पर प्रेशर डालो…

बोमन ईरानी ने ‘राजा साब’ प्रमोशन के दौरान बताया कि मुन्ना भाई 3 तभी बनेगी जब सही कहानी और वक्त होगा.


बॉलीवुड के जाने-माने और बहुप्रशंसित एक्टर बोमन ईरानी ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ‘राजा साब’ के प्रमोशन के दौरान मुन्ना भाई फ्रेंचाइजी को लेकर फैंस के लिए बड़ा हिंट दिया. बोमन ईरानी को हिंदी सिनेमा में उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है और उन्होंने कॉमिक और सीरियस दोनों ही तरह के रोल्स में अपनी छाप छोड़ी है.

बोमन ईरानी और मुन्ना भाई की यादें

बोमन को इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा दो किरदारों के लिए जाना जाता है. ‘थ्री इडियट्स’ का प्रोफेसर वायरस मुन्ना भाई सीरीज में डॉक्टर अस्थाना और लकी मुन्ना भाई में डॉक्टर अस्थाना के किरदार ने बोमन को दर्शकों के दिल में एक खास जगह दिलाई. उन्होंने बताया कि संजय दत्त के साथ काम करना उनके करियर का सबसे बेहतरीन फेज था. मुन्ना भाई सिर्फ एक फिल्म नहीं है, ये एक इमोशन है. हम एक परिवार हैं और वो पल हमारे साथ जिंदगी भर रहेंगे.

फैंस के लिए बड़ा हिंट

‘राजा साब’ के म्यूजिक लॉन्च पर बातचीत के दौरान जब बोमन से पूछा गया कि मुन्ना भाई 3 कब आएगी, तो उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि जब सही कहानी और वक्त होगा, तो हां, मुन्ना भाई 3 जरूर होगी. मैं अपने दिल में इस फिल्म के बारे में सोचता हूं. बाकी आप लोग राजू पर भी प्रेशर बनाओ. इस जवाब से साफ है कि मुन्ना भाई 3 की संभावना पूरी तरह बंद नहीं हुई है, लेकिन ये तभी संभव होगा जब राजकुमार हिरानी के पास सही कहानी और समय होगा.

संजय दत्त और सेट की एनर्जी

बोमन ने बताया कि संजय दत्त सेट पर अलग एनर्जी के साथ आते हैं, जिससे पूरी कास्ट और क्रू चार्ज हो जाती है. उनके मुताबिक, मुन्ना भाई के सेट पर सिर्फ काम नहीं होता, बल्कि एक परिवार जैसा माहौल रहता है. संजय के साथ एक्सपीरियंस हमेशा खास रहा है. फिल्म की शूटिंग के दौरान जो बॉन्ड बना, वह आज भी कायम है.

फैंस क्यों बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं

मुन्ना भाई फ्रेंचाइजी ने भारतीय सिनेमा में कॉमिक और इमोशनल थ्रिलर का नया पैमाना तय किया है. पहले पार्ट में मुन्ना भाई और सर्कुलर स्टोरी की जोड़ी लोगों को बेहद पसंद आई. दूसरे पार्ट ‘लव मोस्ट वांटेड’ ने इसे और मजबूत किया और संजय दत्त और बोमन ईरानी की केमिस्ट्री ने दर्शकों को दीवाना बना दिया. अब फैंस चाहते हैं कि मुन्ना भाई 3 जल्द रिलीज हो, ताकि उन्हें फिर से डॉक्टर अस्थाना और लकी के मजेदार और इमोशनल सीन देखने को मिलें. बोमन ईरानी का कहना है कि सबकुछ सही स्क्रिप्ट और सही समय पर निर्भर करेगा, लेकिन उनका जवाब फैंस के लिए एक संकेत है कि राजकुमार हिरानी और संजय दत्त के साथ एक नई कहानी जल्द ही सामने आ सकती है. मुन्ना भाई सिर्फ फिल्म नहीं, एक इमोशन है. इसे दर्शकों के दिल में हमेशा जिंदा रखना हमारा फर्ज है.

Read More
Next Story