नागिन 7 अपडेट
x

‘नागिन 7’ में विवियन डीसेना की एंट्री? एकता कपूर का हिंट वायरल

‘नागिन 7’ में विवियन डीसेना की एंट्री का हिंट मिला है. एकता कपूर संग वायरल वीडियो ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है. क्या वो वैम्पायर बनेंगे?


टीवी की दुनिया का पॉपुलर शो 'नागिन 7' इन दिनों लगातार सुर्खियों में है. शो को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. हाल ही में खबर आई थी कि प्रियंका चाहर चौधरी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. अब ताजा अपडेट ये है कि टीवी के पॉपुलर एक्टर विवियन डीसेना भी शो में दिखाई दे सकते हैं.

एकता कपूर के वीडियो ने बढ़ाया सस्पेंस

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विवियन डीसेना नजर आ रहे हैं और ये वीडियो खुद एकता कपूर ने बनाया है. वीडियो में एकता कपूर पीछे से कहते हुए सुनाई देती हैं. हम क्या करने वाले हैं? सांपों के साथ कुछ करने वाले हैं? इस पर विवियन अपनी गर्दन हिलाकर 'ना' में जवाब देते हैं. इसके बाद एकता कहती हैं. शायद बैट्स से कुछ करने वाले हैं? इस पर विवियन मुस्कुराकर कहते हैं, हां थोड़ा-थोड़ा नजदीक है इसके. इस बातचीत ने फैंस को और ज्यादा एक्साइटेड कर दिया है. सोशल मीडिया पर चर्चा – वैम्पायर की वापसी?

वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. फैंस का कहना है कि विवियन डीसेना शायद 'नागिन 7' में एक वैम्पायर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. अगर ऐसा होता है, तो ये उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. विवियन को आखिरी बार 'बिग बॉस 18' में देखा गया था, जहां वे फर्स्ट रनर-अप रहे थे. अगर वो वाकई 'नागिन 7' के साथ टीवी पर वापसी करते हैं, तो ये छोटे पर्दे के दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी होगी.

Read More
Next Story