
नागिन 7 में होगी खतरनाक विलेन की एंट्री, तुलसी के बाद अब नागिन का जीना करेगा हराम
नागिन 7 में होने जा रही है टीवी के सबसे खतरनाक विलेन की धमाकेदार एंट्री. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से फेमस इस एक्टर की वापसी से शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट.
एकता कपूर का मोस्ट अवेटेड सुपरनैचुरल शो ‘नागिन 7’ आखिरकार टीवी पर दस्तक दे चुका है. पहले ही एपिसोड से इस शो ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया है. फैंस लंबे समय से इस सीजन का इंतजार कर रहे थे और अब जब शो ऑन एयर हो चुका है, तो हर नए एपिसोड के साथ नई-नई कहानियां और ट्विस्ट सामने आ रहे हैं. इस बार प्रियंका चाहर चौधरी शो में लीड रोल निभा रही हैं, जबकि उनके साथ नमिक पॉल भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा ईशा सिंह और एलिस कौशिक भी शो की कहानी को मजबूती दे रही हैं, लेकिन इन सबके बीच अब एक ऐसी एंट्री की खबर सामने आई है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है.
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में अपने खतरनाक विलेन वाले किरदार से पहचान बनाने वाले एक्टर आकाशदीप सहगल अब नागिन 7 में नजर आने वाले हैं. इस शो के जरिए वह लंबे समय बाद टीवी पर जोरदार कमबैक करने जा रहे हैं. आकाशदीप सहगल का नाम सुनते ही टीवी दर्शकों को उनका निगेटिव रोल याद आ जाता है. उन्होंने अपने करियर में कई ऐसे किरदार निभाए हैं, जो आज भी लोगों के दिमाग में बसे हुए हैं. यही वजह है कि नागिन 7 में उनकी एंट्री को लेकर फैंस पहले से ही कयास लगाने लगे हैं कि वो शो में जरूर विलेन की भूमिका में दिखाई देंगे.
आपको बता दें कि एकता कपूर ने अभी तक नागिन 7 के सभी किरदारों से पर्दा नहीं उठाया है. शो के अब तक सिर्फ दो एपिसोड ही ऑन एयर हुए हैं, लेकिन कहानी में आगे कई नए चेहरे जुड़ने वाले हैं. इन्हीं में से एक बड़ा नाम ड्रैगन कैरेक्टर का भी है, जिसे लेकर पहले ही काफी चर्चा हो रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस कनिका मान को ड्रैगन के रोल के लिए फाइनल किया गया है. हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन अब आकाशदीप सहगल के नाम की चर्चा ने शो को लेकर सस्पेंस और भी बढ़ा दिया है.
आकाशदीप सहगल का दमदार कमबैक
आकाशदीप सहगल को टीवी पर असली पहचान ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से मिली थी. इसके अलावा वो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुके हैं, जहां उनकी पर्सनैलिटी को दर्शकों ने करीब से देखा था।. हालांकि पिछले कुछ सालों से वह छोटे पर्दे से दूर थे, जिससे उनके फैंस उन्हें काफी मिस कर रहे थे. अब नागिन 7 में उनकी वापसी को लेकर माना जा रहा है कि वह शो की कहानी में बड़ा भूचाल ला सकते हैं. भले ही अभी उनके किरदार को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इतना तय माना जा रहा है कि उनकी एंट्री के बाद शो में धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलेंगे
क्या नागिन के लिए बनेंगे सबसे बड़ा खतरा?
फैंस के बीच चर्चा है कि अगर आकाशदीप सहगल नागिन 7 में एंट्री करते हैं, तो वो शायद नागिन के सबसे बड़े दुश्मन बनकर सामने आएंगे. उनकी इमेज हमेशा से एक स्ट्रॉन्ग विलेन की रही है, ऐसे में दर्शक उन्हें एक बार फिर निगेटिव रोल में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. कहा जा रहा है कि जिस तरह उन्होंने कभी तुलसी का जीना मुश्किल कर दिया था, अब उसी अंदाज में वो नागिन के लिए भी खतरा बन सकते हैं. अगर ऐसा हुआ, तो शो की टीआरपी में जबरदस्त उछाल आना तय है.
नागिन 7 को मिल रहा है जबरदस्त रिस्पॉन्स
नागिन 7 को लेकर सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त बज बना हुआ है. हर नया एपिसोड ट्रेंड कर रहा है और दर्शक आगे आने वाले ट्विस्ट को लेकर लगातार चर्चा कर रहे हैं. प्रियंका चाहर चौधरी के नागिन अवतार को भी खूब पसंद किया जा रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आकाशदीप सहगल की एंट्री कब होती है और उनका किरदार कहानी को किस दिशा में ले जाता है. इतना तय है कि नागिन 7 में आने वाला समय और भी रोमांचक होने वाला है.

