Naagzilla First Look: इंसानों के बाद अब बारी है नागों की! कार्तिक आर्यन बनेंगे इच्छाधारी नाग!
x

Naagzilla First Look: इंसानों के बाद अब बारी है नागों की! कार्तिक आर्यन बनेंगे इच्छाधारी नाग!

हाल ही में सांपों की दुनिया में कार्तिक का नया अवतार की पहली झलक दर्शकों को देखने को मिली.


बॉलीवुड में अब इच्छाधारी नाग की एंट्री होने जा रही है और वो भी किसी और नहीं बल्कि कार्तिक आर्यन के रूप में. धर्मा प्रोडक्शन्स और महावीर जैन फिल्म्स मिलकर ला रहे हैं एक अनोखी हॉरर-कॉमेडी फिल्म Naagzilla, जिसमें फैंटेसी और इंडियन फोल्कलोर का जबरदस्त मिक्स होगा.

पहली झलक: सांपों की दुनिया में कार्तिक का नया अवतार

फिल्म में कार्तिक निभा रहे हैं एक दिलचस्प किरदार प्रेयमवदेश्वर प्यारे चंद, एक इच्छाधारी नाग, जो इंसानी रूप ले सकता है. इस बार वो एक सांपों से भरी रहस्यमयी गुफा से निकलकर, मिस्ट भरे शहर की तरफ देख रहे हैं. पूरी तरह से एक मिथकीय योद्धा की तरह.

निर्देशन और बैकस्टोरी

फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं मृगदीप सिंह लांबा, जिन्होंने फुकरे जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई थी. ये उनकी दूसरी फिल्म है धर्मा प्रोडक्शंस के साथ इससे पहले वो तू मेरी, मैं तेरा कर चुके हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि ये फिल्म कार्तिक आर्यन और करण जौहर की पहली साथ में फुल fledged फिल्म होगी, वो भी उनके Dostana 2 के विवाद के बाद. डोस्ताना 2 की शूटिंग के बीच ही दोनों में मनमुटाव हुआ था. लेकिन अब लगता है दोनों ने गिले शिकवे भुलाकर फिर से एक नई शुरुआत की है.

करण जौहर का इंस्टा पोस्ट

करण जौहर ने फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, इंसानों वाली पिक्चरें तो बहुत देख ली… अब देखो नागों वाली पिक्चर. Naagzilla नागलोक का पहला कांड…फन फैलाने आ रहा है.

कब आएगी फिल्म?

फिल्म रिलीज होगी 2026 में ठीक उस समय जब भेड़िया 2 भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है यानी कि इच्छाधारी नाग बनाम वेयरवुल्फ का क्लैश तय है.

बॉलीवुड में इच्छाधारी नागों का इतिहास

टीवी पर तो इच्छाधारी नागिन का जादू एकता कपूर के सीरियल्स में खूब चला. मौनी रॉय की नागिन आज भी याद की जाती है, लेकिन फिल्मों में भी श्रीदेवी (नगीना), रीना रॉय, आमिर खान (तुम मेरे हो), और अरमान कोहली (जानी दुश्मन) जैसे सितारे नाग-नागिन बन चुके हैं. अब लगता है कि Naagzilla उसी मिथकीय फॉर्मूले का नया, मॉडर्न और मज़ेदार वर्जन बनने जा रही है.

Read More
Next Story