
Nadaaniyan के choreographer का खुलासा, Ibrahim Ali Khan बेहतरीन डांसर नहीं, लेकिन मेहनती हैं
फिल्म नादानियां के गाने तिरकिट धूम में इब्राहिम अली खान के डांस मूव्स कोरियोग्राफ करने वाले विजय गांगुली ने उनके साथ काम करने के अपने एक्सपीरिंस के बारे में खुलकर बात की.
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म नादानियां 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और इसे मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं. अब फिल्म के कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने इब्राहिम के डांसिंग स्किल्स को लेकर खुलासा किया है.
इब्राहिम को डांसिंग सीखने में करनी पड़ी मेहनत
एक इंटरव्यू में विजय गांगुली ने बताया कि इब्राहिम अली खान कोई शानदार डांसर नहीं हैं, लेकिन वो बहुत मेहनती हैं. उन्होंने कहा, इब्राहिम एक नवाबी परिवार से आते हैं, लेकिन वो बहुत जमीन से जुड़े हुए हैं. जब भी वो किसी स्टेप को सही से नहीं कर पाते थे, तो मेरी असिस्टेंट टीम उन्हें पूरी मदद करती थी ताकि वो उसे ठीक से कर सकें.
फिल्म के गाने तिरकिट धूम में इब्राहिम अपने जबरदस्त डांस मूव्स के साथ एक जश्न का माहौल बनाते हैं, जहां खुशी कपूर भी उनके साथ शामिल होती हैं. गांगुली का सारा और सैफ अली खान के साथ काम करने का एक्सपीरिंयस शेयर किया. विजय गांगुली इससे पहले इब्राहिम की बहन सारा अली खान के साथ फिल्म अतरंगी रे के सुपरहिट गाने चकाचक में काम कर चुके हैं, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.
इसके अलावा उन्होंने सैफ अली खान के साथ भी फिल्म शेफ में काम किया था. इस पर विजय ने कहा, सैफ समय के साथ बेहतर होते गए हैं. वो मजाकिया अंदाज में बातें करते हैं, लेकिन फिर भी डांस स्टेप्स को सीखने में ध्यान लगाते हैं.
फिल्म की कहानी
फिल्म में इब्राहिम अली खान एक अम्बिशियस लड़के अर्जुन मेहता की भूमिका निभा रहे हैं, जो कानून की पढ़ाई कर एक अच्छी नौकरी पाना चाहता है. वहीं खुशी कपूर पिया जय सिंह का किरदार निभा रही हैं, जो प्यार को करियर से ऊपर रखती हैं. कहानी में एक दिलचस्प ट्विस्ट तब आता है जब पिया अर्जुन को हर हफ्ते 25,000 देती है ताकि वो उसका बॉयफ्रेंड बनने का नाटक करे, लेकिन धीरे-धीरे ये फर्जी रिश्ता भावनाओं, जुनून और मोड़ों में उलझता चला जाता है.
स्टार कास्ट और मेकर्स
फिल्म में महिमा चौधरी, सुनील शेट्टी, दिया मिर्जा और जुगल हंसराज भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. इसका निर्देशन शौना गौतम ने किया है और इसे करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन्द्र मिश्रा ने धर्मैटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. क्या आपने नादानियां देखी? आपको कैसी लगी?