
Nawazuddin Siddiqui ने Ranveer Singh को Band Baaja Baaraat के लिए किया था तैयार, कहा- 'एक्टिंग कभी सिखाई नहीं जा सकती'
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने खुलासा किया कि उन्होंने रणवीर सिंह को उनकी डेब्यू फिल्म बैंड बाजा बारात की तैयारी में मदद की.
Nawazuddin Siddiqui ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने रणवीर सिंह को उनकी डेब्यू फिल्म बैंड बाजा बारात की तैयारी में मदद की थी. एक इंटरव्यू के दौरान नवाजुद्दीन ने अपनी फिल्मी सफर के बारे में बात की. इसी दौरान उन्होंने बताया कि वो कई उभरते हुए कलाकारों को उनके शुरुआती दौर में तैयार करने में मदद करते थे, जिनमें रणवीर सिंह भी शामिल हैं.
रणवीर सिंह के लिए की थी गाइडेंस
नवाजुद्दीन ने याद करते हुए बताया कि उन्होंने रणवीर को बैंड बाजा बारात के ऑडिशन और भूमिका की तैयारी के लिए वर्कशॉप्स में गाइड किया था. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो रणवीर की एक्टिंग स्किल्स का क्रेडिट लेना चाहेंगे, तो उन्होंने विनम्रता से मना कर दिया. उन्होंने कहा, एक्टिंग कभी सिखाई नहीं जा सकती. कोई पुड़िया नहीं है. आपको खुद को ढूंढना पड़ता है. उसके अंदर खुद की काबिलियत थी. हां, आपको रास्ता दिखाया जा सकता है कि इस तरफ से भी जाया जा सकता है, लेकिन जाना तो आपको ही पड़ेगा ना.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नई फिल्म
नवाजुद्दीन सिद्दीकी हाल ही में कॉस्टाओ में नजर आए, जो 1990 के दशक के बहादुर कस्टम ऑफिसर कॉस्टाओ फर्नांडिस के जीवन से प्रेरित एक क्राइम ड्रामा है. इस फिल्म का निर्देशन सेजल शाह ने किया है और ये तस्करी के खतरनाक जगत की कहानी बयां करती है. इसमें नवाजुद्दीन के साथ प्रिया बापट, किशोर कुमार हुली, गगन देव रियार और हुसैन दलाल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. कॉस्टाओ का प्रीमियर 1 मई को Zee5 पर हुआ.