इन 5 सीरीज को देखकर खुल जाएगी आपके दिमाग की बत्ती, OTT Platform पर देखें
क्या आपको भी पसंद है अपने घर में फिल्म या वेब सीरीज देखना तो ये स्टोरी आपके के लिए काफी काम आने वाली है.
आप भी वीकेंड में बाहर जाना पसंद नहीं कर रहे क्योंकि ठंड बहुत ज्यादा है. तो ऐसे में आप अपना कम्फर्ट अपने घर में ही देखते हैं.
अवर लिविंग वर्ल्ड
नेटफ्लिक्स पर आवर लिविंग वर्ल्ड वेब सीरीज आप घर बैठे देखते हैं. ये सीरीज आपके दिमाग की बत्ती खुल देंगे.
ड्रीम सिनेरियो
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर नाम आता है ड्रीम सिनेरियो का. ये फिल्म में निकोलस केसज लीड रोल में है. ये एक ऐसी कहानी है जिसमें सपनों में लोगों से मिलते हैं और धीरे-धीरे उनके सपने डरावने होने लगते हैं.
द टूरिस्ट 2
द टूरिस्ट-2 वेब सीरीज सबसे बेस्ट में से एक है. ये एक ऐसे व्यक्ति पर कहानी है जो एक टूरिस्ट होता है, लेकिन सुबह उठने के बाद वो अपनी याददाश्त खो देता है.
सी यू इन अनदर लाइफ
स्पैनिश क्राईम ड्रामा मिनी सीरीज सी यू इन अदर लाइफ disney+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं. ये सच्ची घटनाओं पर आधारित एक मिनी वेब सीरीज है.
द सीक्रेट स्कोर
म्यूजिकल थ्रिलर वेब सीरीज के अगर आप दीवाने है या ऐसा कंटेंट देखना पसंद करते है तो ये सीरीज आपके लिए परफेक्ट है. ये सीरीज disney+ हॉटस्टार पर है. ये एक धमाकेदार सीरीज है. इस सीरीज में आपको बच्चों का जादुई संगीत भी सुनने को मिलेगा.