Saif Ali Khan नहीं, ये War 2 अभिनेता थे HUM TUM के लिए पहली पसंद! जानिए कौन थे वो
x
Hum Tum Hrithik Roshan Aamir Khan

Saif Ali Khan नहीं, ये War 2 अभिनेता थे 'HUM TUM' के लिए पहली पसंद! जानिए कौन थे वो

निर्देशक कुणाल कोहली ने हम तुम के लिए सैफ अली ख़ान को साइन करने से पहले दो और अभिनेताओं से संपर्क किया था.


2004 की मशहूर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म हम तुम ने सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी को बॉलीवुड में खूब लोकप्रिय बनाया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सैफ इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे? फिल्म के निर्देशक कुणाल कोहली ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने हम तुम के लिए सबसे पहले War 2 के अभिनेता ऋतिक रोशन को संपर्क किया था. दोनों पहले फिल्म मुझसे दोस्ती करोगे में साथ काम कर चुके थे. कुणाल ने कहा कि ऋतिक को स्क्रिप्ट पसंद आई थी, लेकिन उस वक्त ऋतिक की फिल्मों का सिलसिला कुछ ठीक नहीं चल रहा था, इसलिए वa फिल्म करने के लिए तैयार नहीं थे.

उन्होंने कुणाल से कुछ साल इंतजार करने को कहा, लेकिन कुणाल को फिल्म जल्दी बनानी थी. इसके बाद कुणाल ने स्क्रिप्ट आमिर खान को दिखाई, लेकिन आमिर उस वक्त अपने तलाक की वजह से सही मूड में नहीं थे, इसलिए उन्होंने फिल्म के बारे में नहीं सुना या पढ़ा. फिर कुणाल ने विवेक ओबेरॉय को अप्रोच किया. विवेक ने शुरू में हां की, लेकिन बाद में तारीखें कैंसल कर दीं और कुछ बदलाव करने की भी बात की. कई कारणों से टीम ने आगे बढ़ने का फैसला किया.

अंत में यशराज फिल्म्स के प्रमुख आदित्य चोपड़ा ने सैफ अली खान को फिल्म में लेने की सलाह दी. कुणाल ने कहा, मैंने तुरंत ही सैफ को हर सीन में देखा और महसूस किया कि वो इस भूमिका के लिए एकदम सही हैं. सैफ उस वक्त तक कोई भी हिट फिल्म अकेले ही नहीं कर पाए थे, लेकिन आदित्य चोपड़ा को पूरा भरोसा था.

फिल्म के ट्रायल शो में खुद ऋतिक रोशन ने कुणाल से कहा कि सैफ इस फिल्म के लिए सही चुनाव थे. फिल्म हम तुम 16 मई 2025 को थिएटर में फिर से रिलीज हुई और सैफ को इसके लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला. वहीं ऋतिक रोशन अपनी अगली फिल्म War 2 की तैयारी में हैं, जो 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में हैं.

Read More
Next Story