
फिल्म Lage Raho Munnabhai के लिए Sanjay Dutt नहीं, Aamir Khan थे पहली पसंद
हाल ही में एक इवेंट में आमिर खान ने खुलासा किया कि उन्हें लगे रहो मुन्नाभाई में लीड रोल ऑफर बहुत पहले ही दिया गया था, जब फिल्म बनी भी नहीं थी.
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने हाल ही में खुलासा किया कि लगे रहो मुन्नाभाई का ऑफर सबसे पहले उन्हें मिला था. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि निर्देशक राजकुमार हिरानी ने उन्हें एक अलग स्क्रिप्ट सुनाई थी, जो बाद में पूरी तरह बदलकर लगे रहो मुन्नाभाई बन गई. आमिर खान ने बताया कि राजकुमार हिरानी ने सबसे पहले उन्हें एक कहानी सुनाई थी, जो मुन्नाभाई एमबीबीएस से पहले लिखी गई थी. ये फिल्म एक स्वतंत्रता सेनानी की कहानी थी, जो एक विरोध प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज में घायल होकर कोमा में चला जाता है.
जब वो 40-45 साल बाद होश में आता है, तो उसे पता चलता है कि भारत आजाद हो चुका है और दुनिया बहुत आगे बढ़ चुकी है, लेकिन वो मानसिक रूप से अभी भी अतीत में जी रहा होता है और ये मानता है कि महात्मा गांधी अभी भी जीवित हैं. वो गांधीजी से बातें करता रहता है, जो इस कहानी की मुख्य थीम थी.
कैसे बनी ये स्क्रिप्ट?
समय के साथ इस कहानी में कई बदलाव हुए और राजकुमार हिरानी ने इसे लगे रहो मुन्नाभाई का रूप दे दिया. जब हिरानी दोबारा आमिर से मिले, तो उन्होंने बताया कि अब ये स्क्रिप्ट मुन्नाभाई एमबीबीएस के सीक्वल के रूप में बदल चुकी है और वो इसमें काम नहीं कर सकते. आमिर खान ने इस फैसले का सम्मान किया और कहा कि उन्हें कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने राजकुमार हिरानी की सोच पर भरोसा जताया और फिल्म को आगे बढ़ने दिया.
हालांकि, आमिर खान मुन्नाभाई फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा नहीं बन पाए, लेकिन बाद में उन्होंने राजकुमार हिरानी के साथ दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दी. 3 इडियट्स जो साल 2009 में रिलीज हुई थी. जो आज भी भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है और दूसरी फिल्म पीके. आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर में नजर आने वाले हैं, जिसे लेकर उनके फैंस बेहद एक्साइटिंग हैं.