Vijay Verma नहीं बल्कि इस एक्टर पर मर मिटी थीं Tamannaah Bhatia, 90 दशक का ये एक्टर था उनका पहला क्रश
x

Vijay Verma नहीं बल्कि इस एक्टर पर मर मिटी थीं Tamannaah Bhatia, 90 दशक का ये एक्टर था उनका पहला क्रश

बॉलीवुड और टॉलीवुड फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से सभी का दिल जीत चुकीं तमन्ना भाटिया ने हाल ही में सिकंदर का मुकद्दर के एक्टर को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया. इसी के साथ तमन्ना ने बताया कि उनका क्रश कौन रह चुका है.


बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah bhatia) और जिमी शेरगिल (jimmy shergill) ने अविनाश तिवारी (avinash tiwary) के साथ अपने पहले इंटरव्यू के लिए सिकंदर का मुकद्दर (sikandar ka muqaddar) के लिए हाथ मिलाया. बातचीत के दौरान तीनों अपनी डकैती थ्रिलर फिल्म एक-दूसरे की फिल्मोग्राफी और बीच की हर चीज के बारे में खुलकर बात करते दिखाई दिए. सिकंदर का मुकद्दर (sikandar ka muqaddar review) का एक इंटरव्यू हुआ, जिस दौरान फिल्म के हीरो जिमी शेरगिल, अविनाश तिवारी और तमन्ना भाटिया ने खुलकर बातचीत की. इस दौरान तमन्ना ने अपने उस क्रश का नाम बताया, जिसे वो कॉलेज के दिनों पर देखकर मर मिटी थीं.

एक इंटरव्यू के लिए पर चैट शो के लिए जिमी शेरगिल, अविनाश तिवारी और तमन्ना भाटिया को गेस्ट के रुप में इंवाइट किया. उन्होंने ये खुलासा किया कि कॉलेज के दिनों में मेरा जिमी पर क्रश था. जब उनसे पूछा गया कि वो उनके बारे में कैसा महसूस करती हैं, तो लस्ट स्टोरीज 2 की एक्ट्रेस ने स्वीकार किया कि वो मोहब्बतें में उनसे प्यार करती थीं. इस समय मेरा वो एक क्रश मोमेंट था. इसके साथ ही अविनाश तिवारी ने कहा कि लोग कहते हैं कि उन्हें जिमी पर क्रश था, लेकिन आज भी उन्हें दुनियाभर में उनके फैंस का प्यार मिल रहा है.

अपने मन की बात कहते हुए तमन्ना ने कहा कि उनके करियर में जिस तरह की स्ट्रगल रही है. वो बहुत से लोगों के पास नहीं थी. उन्होंने आगे ये बताया कि सिकंदर का मुकद्दर में काम करने से पहले वो टॉम, डिक और हैरी से कभी नहीं मिलीं. जब वो सेट पर पहले दिन अपने को-स्टार से मिलीं तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ.

एक्ट्रेस ने आगे बताया, वो एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रही है. मुझे नहीं पता था जब मैं उनसे मिली थी तो उन्हें हैलो कैसे कहूं. जिमी ने बताया कि उन्होंने 'हैलो' कहा था. जहां तक उनकी ओटीटी फिल्म सिकंदर का मुकद्दर की बात है तो ये नीरज पांडे द्वारा निर्देशित है और ये नवंबर में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है.

Read More
Next Story