Single से Mingle होना चाहते हैं अब Kartik Aaryan, कहा- सही लड़की ढूंढनी है
x

Single से Mingle होना चाहते हैं अब Kartik Aaryan, कहा- 'सही लड़की' ढूंढनी है

Kartik Aaryan Relationship Status: कार्तिक आर्यन ने बताया उन्हें किस तरह की लड़की चाहिए और क्या है उनका रिलेशनशिप स्टेटस.


Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) की सफलता को लेकर काफी हेडलाइन में बने हुए है. साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म के सीक्वल के साथ फ्रेंचाइजी में शामिल हुए ये फिल्म एक ब्लॉकबस्टर थी. कार्तिक (Kartik) ने हाल के दिनों में कई दिलचस्प फिल्म निर्माताओं के साथ काम किया है. हालांकि उनके काम के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी चर्चा का बड़ा विषय बन जाती है. अक्सर उनसे पूछा जाता है कि क्या वो सिंगल हैं या नहीं?

कार्तिक आर्यन क्या हैं सिंगल?

खैर, कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan Love Life) के सभी फैंस के लिए एक अच्छी खबर दी. आपका फेवरेट स्टार फिलहाल सिंगल है, लेकिन वो प्यार करने के लिए तैयार है. उन्होंने खुलासा किया कि कैसे वो सही लड़की से मिलने का इंतजार कर रहे हैं. एक इंटरव्यू के दौरान धमाका (Dhamaka) के एक्टर ने अपनी डेटिंग लाइफ और उम्मीदों के बारे में खुलकर बात की है.

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan Relationship Status) ने ये बताया है कि वो अभी तो सिंगल हैं, लेकिन वो मिंगल होना चाहता हैं. उन्होंने बताया कि कैसे उनके रिश्तों के बारे में हमेशा इतनी खबरें आती रहती हैं. अपने रिश्ते के बारे में अगली बात पढ़ने को लेकर अपनी चिंता भी शेयर करते दिखाई दिए. कार्तिक (Kartik Aaryan News) सही लड़की से मिलने का इंतजार कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि अब उसकी जिंदगी में कोई गलत लड़की नहीं आए. उन्होंने आगे बताया कि ये सही समय है प्यार करने का. मैं खुद को कुछ समय दे रहा हूं. मुझे कुछ अकेले समय की जरूरत थी. जो अब खत्म हो चुका है. मैं अगले साल के लिए एक संकल्प लेता हूं कि मैं 2025 में रिश्ते में चला जाउ.

वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3 Cast) में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), विद्या बालन (Vidya Balan) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) भी थीं. इस फिल्म में एक्टर लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म साल 2024 में उनकी दूसरी रिलीज थी. इससे पहले वो फिल्म चंदू चैंपियन (chandu champion) में भी दिखाई दिए थे, जिसका निर्देशन कबीर खान (Kabir Khan) ने किया था. स्पोर्ट्स बायोपिक में उन्होंने मुरलीकांत पेटकर (murlikant petkar) की भूमिका निभाई थी.

Read More
Next Story