Pankaj Tripathi अब सिनेमा में जादू नहीं रहा... ऑडियंस से कनेक्ट नहीं कर पा रही हिंदी सिनेमा
x

Pankaj Tripathi 'अब सिनेमा में जादू नहीं रहा...' ऑडियंस से कनेक्ट नहीं कर पा रही हिंदी सिनेमा

पंकज त्रिपाठी ने कहा कि अब हिंदी सिनेमा में वो फिल्में नहीं बनती जो दर्शकों को जोड़ सके. इसलिए अब दर्शक कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं. पंकज त्रिपाठी ने कहा कि अब हिंदी सिनेमा में वो जादू नहीं रहा.


हिंसी सिनेमा के नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में एक शो में के पांचवें एडिशन में शिरकत करते दिखाई दिए. जहां उन्होंने कई अलग-अलग मुद्दों पर खुलकर बात की और उन्होंने अपने बचपन की यादों को याद करके बताया, बिहार के गांव से मुंबई तक के सफर के बारे में बताया और साथ ही कहा कि अब हिंदी सिनेमा दर्शकों के साथ कनेक्ट नहीं कर पा रहा है. उन्होंने ये भी कहा, अगर हम जड़ से जुड़ी कहानियां को नहीं दिखाएंगे तो लोग हमारी फिल्मों से क्यों जुड़ेंगे.

पंकज ने आगे बताया कि 90 के दशक और उससे पहले के सिनेमा में वो जादू दिखाई देता था. हम जबव अपने समय में स्क्रीन पर किरदारों को देखते तो उनसे वो जुड़ाव महसूस करते थे. हम उनके साथ हंसते थे और रोते भी थे, लेकिन अब, कोई जादू नहीं है. दर्शक तलाश में हैं और उन्हें किरदार के साथ जुड़ाव की जरुरत है. वो एक खास जुड़ाव की तलाश में हैं, जो अब उन्हें नहीं मिल रहा है. मिर्जापुर के एक्टर ने कहा, उन्होंने ये भी बताया कि कैसे उनकी फिल्म बरेली की बर्फी हाल ही में बड़े पर्दे पर लौटी और फिर से सभी का दिल जीत लिया. अगर हिंदी सिनेमा अपनी जड़ों से कट जाएगा तो ये हमेशा एक समस्या बनी रहेगी.

पंकज त्रिपाठी ने आगे बताया कि स्त्री के बाद, देखिए कितनी डरावनी कॉमेडी फिल्में बनीं. एक समय के बाद लोग न तो डरेंगे और न ही हंसेंगे. आइटम सॉन्ग के बारे में बात करते हुए पंकज ने कहा कि निर्माता सोचते हैं कि फिल्म में ऐसे गाने होंगे तो फिल्म हिट होगी. त्रिपाठी ने कहा कि अगर एक्सपेरिमेंट नहीं किए जाएंगे तो दर्शक बहुत जल्दी ऊब जाएंगे.

अपने करियर का उदाहरण देते हुए पंकज ने उदाहरण दिया, हर हफ्ते कम से कम एक बार, मुझे मिर्जापुर के कालीन भैया जैसा किरदार मिलता है, लेकिन मैं ऐसे ही किरदार क्यों करना चाहूंगा जब मैं पहले से ही सीरीज के चौथे सीजन में हूं. ये ऐसा है जैसे निर्माता गाय से तब तक दूध निकालना चाहते हैं जब तक वो पीछे मुड़कर उन्हें बाहर न निकाल दे.

Read More
Next Story