14 अगस्त 2026 को इन 2 बड़े एक्टर की फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर होगा महा-मुकाबला
x
Naagzilla, Bhediya 2

14 अगस्त 2026 को इन 2 बड़े एक्टर की फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर होगा महा-मुकाबला

दर्शकों को मिलेगा मनोरंजन का डबल डोज.


बॉलीवुड को 2026 में मिलने जा रही है एक ऐसी टक्कर जो पहले कभी नहीं देखी गई. एक तरफ होगा इच्छाधारी नाग और दूसरी तरफ सुपरनैचुरल भेड़िया. जी हां, कार्तिक आर्यन की नई फैंटेसी-कॉमेडी फिल्म नागजिल्ला और वरुण धवन की हिट फिल्म भेड़िया का सीक्वल भेड़िया 2 दोनों ही फिल्में 14 अगस्त 2026 को रिलीज होंगी.

नागजिल्ला इच्छाधारी नाग की अनोखी कहानी

धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस फिल्म में कार्तिक एक अलग ही अंदाज में नजर आएंगे. प्रेयमवेदश्वर प्यारे चंद एक इच्छाधारी नाग के रोल में. फिल्म का निर्देशन करेंगे मृगदीप सिंह लांबा, जो ‘फुकरे’ जैसी हिट फिल्म बना चुके हैं. कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, इंसानों वाली पिक्चर्स तो बहुत देख लीं, अब देखो नागों वाली पिक्चर. फन फैलाने आ रहा हूं. मै....नाग पंचमी पर 14 अगस्त 2026 को सिनेमाघरों में. ये फिल्म कार्तिक की धर्मा प्रोडक्शंस के साथ दूसरी फिल्म होगी. पहली फिल्म तू मेरी, मैं तेरा वैलेंटाइन्स डे 2026 पर रिलीज. होने जा रही है.

भेड़िया 2 वरुण धवन की वापसी सुपरनैचुरल अंदाज

दूसरी ओर वरुण धवन की भेड़िया 2 पहले से ही इसी तारीख पर लॉक थी. इसमें वरुण फिर से अपने वेयरवुल्फ अवतार में नजर आएंगे. ये फिल्म स्ट्री और रूही जैसी फिल्मों के साथ जुड़े हुए 'सुपरनैचुरल यूनिवर्स' का हिस्सा है. फैंस पहले से ही वरुण की वापसी को लेकर उत्साहित थे, लेकिन अब जब कार्तिक की फिल्म भी उसी दिन आ रही है, तो बॉक्स ऑफिस पर दंगल पक्का है.

2026 का सबसे बड़ा फैंटेसी मुकाबला

14 अगस्त 2026 को दो बड़े सितारे, दो जबरदस्त कॉन्सेप्ट और एक ही हॉलिडे वीकेंड ये मुकाबला बॉक्स ऑफिस का महायुद्ध साबित हो सकता है. अब देखना ये है कि क्या कोई फिल्म अपनी तारीख बदलेगी या दोनों ही आमने-सामने आएंगी, लेकिन एक बात तो तय है दर्शकों को मिलेगा मनोरंजन का डबल डोज.

Read More
Next Story