ऑस्कर 2026 में भारत का दमदार दावा! 3 फिल्मों ने बढ़ाया देश का मान, इस दिन आएगी फाइनल नॉमिनेशन लिस्ट
x

ऑस्कर 2026 में भारत का दमदार दावा! 3 फिल्मों ने बढ़ाया देश का मान, इस दिन आएगी फाइनल नॉमिनेशन लिस्ट

ऑस्कर 2026 की रेस में भारत की तीन फिल्में शामिल हुई हैं. कांतारा: चैप्टर 1, महावतार नरसिम्हा और तन्वी: द ग्रेट ने बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में एंट्री ली है.


जैसे-जैसे ऑस्कर अवॉर्ड्स 2026 का काउंटडाउन तेज हो रहा है, वैसे-वैसे भारतीय सिनेमा को लेकर दुनिया भर में उत्सुकता भी बढ़ती जा रही है. इस बार भारत के लिए यह दौड़ बेहद खास है, क्योंकि तीन भारतीय फिल्मों ने ऑस्कर की जनरल एंट्री लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. इन फिल्मों के नाम हैं कांतारा: चैप्टर 1, महावतार नरसिम्हा और तन्वी: द ग्रेट. इन तीनों फिल्मों को बेस्ट पिक्चर कैटेगरी के लिए इंडिपेंडेंट एंट्री के तौर पर एकेडमी अवॉर्ड्स में सबमिट किया गया है.

भारत की ऑफिशियल एंट्री कौन-सी थी?

इस साल भारत की ओर से ऑस्कर के लिए ऑफिशियल एंट्री के तौर पर फिल्म होमबाउंड को चुना गया था, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि बाकी तीनों फिल्मों कांतारा: चैप्टर 1, महावतार नरसिम्हा और तन्वी: द ग्रेट ने इंडिपेंडेंट रूट चुना है. इंडिपेंडेंट एंट्री का फायदा यह होता है कि फिल्में सिर्फ इंटरनेशनल फीचर फिल्म तक सीमित नहीं रहतीं, बल्कि बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर/एक्ट्रेस, बेस्ट स्क्रीनप्ले, प्रोडक्शन डिजाइन और सिनेमैटोग्राफी जैसी बड़ी कैटेगरी में भी नॉमिनेशन के लिए एलिजिबल हो जाती हैं.

कांतारा: चैप्टर 1 – लोक संस्कृति की ताकत

ऋषभ शेट्टी की कांतारा: चैप्टर 1, होम्बले फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई है. ये फिल्म भारतीय लोक संस्कृति, परंपराओं और आध्यात्मिकता को बड़े पर्दे पर बेहद प्रभावशाली तरीके से दिखाती है. फिल्म को दमदार कहानी गहरी सांस्कृतिक जड़ें शानदार सिनेमैटोग्राफी के लिए देश-विदेश में खूब सराहना मिली. बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म बड़ी सफलता साबित हुई, जिसके बाद इसका ऑस्कर की रेस में आना भारतीय सिनेमा के लिए गर्व की बात है.

महावतार नरसिम्हा – एनिमेशन में पौराणिक गाथा

महावतार नरसिम्हा एक पौराणिक एनिमेटेड एक्शन फिल्म है, जिसे अश्विन कुमार ने निर्देशित किया जयपूर्णा दास ने लिखा क्लीम प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया और होम्बले फिल्म्स ने प्रस्तुत किया. ये फिल्म भगवान विष्णु के अवतार नरसिंह पर आधारित है और भारतीय माइथोलॉजी को आधुनिक एनिमेशन टेक्नोलॉजी के साथ पेश करती है. फिल्म को इसके स्केल, विजुअल्स और कहानी की गहराई के लिए खूब तारीफ मिली है.

होम्बले फिल्म्स के लिए डबल खुशी

ऑस्कर 2026 की रेस में होम्बले फिल्म्स की दो फिल्में कांतारा: चैप्टर 1 और महावतार नरसिम्हा का शामिल होना प्रोडक्शन हाउस के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है. ये साबित करता है कि भारतीय सिनेमा अब सिर्फ लोकल नहीं, बल्कि ग्लोबल लेवल पर अपनी पहचान बना रहा है.

तन्वी: द ग्रेट – इमोशन और इंस्पिरेशन की कहानी

तन्वी: द ग्रेट के जरिए अनुपम खेर ने 23 साल बाद निर्देशन में वापसी की है. ये फिल्म 21 साल की तन्वी रैना की कहानी है, जो ऑटिज्म से पीड़ित है. कहानी में तन्वी अपने दिवंगत पिता का सपना पूरा करने के लिए निकलती है. सियाचिन ग्लेशियर पर भारतीय तिरंगा फहराने का सपना. इस फिल्म में डेब्यू एक्ट्रेस शुभांगी दत्त ने लीड रोल निभाया है. फिल्म को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में पहले ही काफी सराहना मिल चुकी है.

कब आएगी ऑस्कर 2026 की फाइनल नॉमिनेशन लिस्ट?

ऑस्कर 2026 के लिए फाइनल नॉमिनेशन लिस्ट. 22 जनवरी 2026 को घोषित की जाएगी. अब सभी की नजरें इस दिन पर टिकी हैं कि क्या इन तीनों भारतीय फिल्मों में से कोई ऑस्कर स्टेज तक पहुंच पाएगी या नहीं. भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का पल कुल मिलाकर, तीन भारतीय फिल्मों का एक साथ ऑस्कर की दौड़ में होना. अलग-अलग जॉनर और कहानियों का प्रतिनिधित्व करना. ये दिखाता है कि भारतीय सिनेमा अब कंटेंट, टेक्नोलॉजी और इमोशन—तीनों में दुनिया से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार है. अब इंतजार है 22 जनवरी 2026 का जब पता चलेगा कि भारत की कौन-सी फिल्म ऑस्कर इतिहास में नया अध्याय लिखेगी.

Read More
Next Story