
स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर ओटीटी का धमाका
इस स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर ओटीटी पर थ्रिलर, ड्रामा, हॉरर और रोमांस से भरपूर नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज़ होंगी, हर जॉनर का मज़ा मिलेगा.
इस साल का स्वतंत्रता दिवस दर्शकों के लिए खास बनने वाला है. लंबे वीकेंड पर जहां कुछ लोग थिएटर में नई फिल्में देखने का प्लान बनाएंगे, वहीं कई दर्शक घर बैठे ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज का मज़ा लेंगे. इस बार ओटीटी पर हर स्वाद की पेशकश है — थ्रिलर, ड्रामा, हॉरर, राजनीति और भावनाओं से भरपूर कहानियां. आइए जानते हैं कि 11 अगस्त से 15 अगस्त तक कौन-कौन सी नई रिलीज़ आपके वीकेंड को खास बनाएंगी.
11 अगस्त 2025
ड्रॉप (जियोहॉटस्टार)
एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म जिसमें मेघन फाही और ब्रैंडन स्क्लेनर मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म रहस्य और रोमांच से भरपूर है और पहले दिन से ही चर्चा में है.
प्राइम वीडियो पर नई एंट्री
बैदा
21 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई पुनीत शर्मा निर्देशित फिल्म अब ओटीटी पर आ चुकी है. सुधांशु राय, हितेन तेजवानी, मनीषा राय और सौरभ राज जैन जैसे कलाकार इसमें नज़र आते हैं. अभी यह फिल्म केवल रेंट पर उपलब्ध है.
13 अगस्त 2025
इस दिन कई बड़े टाइटल्स स्ट्रीम होंगे. सारे जहां से अच्छा (नेटफ्लिक्स) – प्रतीक गांधी स्टारर इस वेब सीरीज में देशभक्ति और जासूसी का शानदार मिश्रण मिलेगा. एलियन: अर्थ (जियोहॉटस्टार) – साई-फाई ड्रामा जिसमें लॉथर, एस्सी डेविस और आदर्श गौरव मुख्य भूमिकाओं में हैं. कोर्ट कचहरी (सोनी लिव) – पवन मल्होत्रा और आशीष वर्मा का कोर्टरूम ड्रामा. फिक्स्ड (नेटफ्लिक्स) – क्राइम और सस्पेंस से भरपूर कहानी. बटरफ्लाई (प्राइम वीडियो) – इमोशनल ड्रामा. लव इज़ ब्लाइंड सीजन 2 (नेटफ्लिक्स) – रियलिटी शो का अगला भाग. सॉसेज पार्टी: फूडटोपिया सीजन 2 (प्राइम वीडियो) – एडल्ट एनिमेशन का मजेदार तड़का.
14 अगस्त 2025
तेहरान (जी5)
जॉन अब्राहम, नीरू बाजवा और मानुषी छिल्लर की यह फिल्म 2012 में दिल्ली में इजरायली एंबेसी के पास हुए बम धमाके पर आधारित है.
अंधेरा (प्राइम वीडियो)
प्राजक्ता कोली, प्रिया बापट और सुरवीन चावला स्टारर हॉरर सीरीज जो डर और रहस्य का बेहतरीन मेल है.
15 अगस्त 2025
मां (नेटफ्लिक्स)
काजोल की भावनाओं से भरपूर फिल्म, जो थिएटर के बाद अब ओटीटी पर आ रही है. नाइट ऑलवेज कम्स (नेटफ्लिक्स)
एक अमेरिकन क्राइम थ्रिलर, जिसमें तेज रफ्तार और सस्पेंस दोनों हैं. लिमिटलेस: लिव बेटर नाउ (जियोहॉटस्टार)
लाइफस्टाइल और मोटिवेशन से जुड़ा शो. जानकी वर्सेज स्टेट ऑफ केरला (जी5) एक महिला की कानूनी लड़ाई पर आधारित कोर्टरूम ड्रामा.