अब रिएलिटी का भी राजा बना OTT, बिग बॉस 19 से ‘राइज एंड फॉल’ तक, बदल गया टीवी और डिजिटल का ट्रेंड
x

अब रिएलिटी का भी राजा बना OTT, बिग बॉस 19 से ‘राइज एंड फॉल’ तक, बदल गया टीवी और डिजिटल का ट्रेंड

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिएलिटी शोज का दबदबा बढ़ता जा रहा है और ये टीवी का सबसे बड़ा विकल्प बनकर उभरे हैं.


मनोरंजन की दुनिया में ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म ने पिछले कुछ सालों में बड़ा बदलाव ला दिया है. शुरुआत में जब ओटीटी का जिक्र होता था, तो सबसे पहले वेब सीरीज और फिल्मों की बात होती थी. लोग वीकेंड पर इन्हें बिंज वॉच करते थे, लेकिन अब हालात बदल गए हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिएलिटी शोज का दबदबा बढ़ता जा रहा है और ये टीवी का सबसे बड़ा विकल्प बनकर उभरे हैं.

ओटीटी पर छाए नए-नए रिएलिटी शोज

हाल के दिनों में जियो स्टार, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और एमएक्स प्लेयर जैसे प्लेटफॉर्म्स पर कई नए फॉर्मेट के रिएलिटी शोज लॉन्च हुए हैं. इन शोज में ड्रामा, कॉमेडी, एक्शन और रोमांस सब कुछ मिल रहा है. जियो स्टार पर मिस्टर फैसू और शेफाली बग्गा का रोमांस बेस्ड शो ‘लवेंचर’ खूब चर्चा में है. एल्विश यादव का स्टंट और एडवेंचर शो ‘अड्डा एक्स्ट्रा बैटल’ यंगस्टर्स को खूब भा रहा है. मुनव्वर फारूकी का ‘द सोसायटी’ और निश्चय मल्हान का ‘द ट्रेजर हंटर्स’ भी लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. वहीं, नेटफ्लिक्स पर ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ और ‘इंडियन मैचमेकिंग’ जैसे शोज के तीन-तीन सीजन आ चुके हैं. इसी साल WWE बेस्ड शो ‘WWE: Unreal’ ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा.

बिग बॉस 19 ने मचाई धूम

रिएलिटी शो की बात हो और ‘बिग बॉस’ का नाम न आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. इस बार का सीजन यानी ‘बिग बॉस 19’ टीवी से पहले ओटीटी पर स्ट्रीम हुआ और यहां जबरदस्त हिट रहा. इससे साफ हो गया कि दर्शकों की बड़ी संख्या अब टीवी से ज्यादा डिजिटल पर रिएलिटी शो देख रही है.

कपिल शर्मा और कॉमेडी की एंट्री

टीवी के सबसे पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा भी अब ओटीटी पर धूम मचा रहे हैं. उनका शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के तीन सीजन नेटफ्लिक्स पर आ चुके हैं और हर बार दर्शकों को गुदगुदाने में सफल रहे हैं. इसी तरह प्राइम वीडियो पर ‘कॉमिकस्तान’ के तीन सीजन आ चुके हैं. यहां हाल ही में करण जौहर के होस्टिंग वाला रिएलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ भी काफी पसंद किया गया.

डांस, ड्रामा और ‘राइज एंड फॉल’

एमएक्स प्लेयर और अन्य प्लेटफॉर्म्स ने भी डांस और ड्रामा से भरपूर शोज पेश किए. ‘हिप हॉप इंडिया’ और ‘रोडीज’ जैसे शोज ने युवाओं को खूब एंटरटेन किया. वहीं इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में है शो ‘राइज एंड फॉल’. इस शो में अर्जुन बिजलानी, अहाना कुमरा, कुब्रा सैत, आदित्य नारायण और पवन सिंह जैसे बड़े नाम शामिल हैं. लगातार ट्विस्ट और टर्न्स के कारण यह शो सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है.

टीवी क्यों हो रहा पीछे?

एक वक्त था जब टीवी चैनलों पर वीकेंड का मतलब सिर्फ रिएलिटी शो होता था. हर चैनल पर सिंगिंग और डांस शोज छाए रहते थे। लेकिन धीरे-धीरे टीवी का ट्रेंड बदल गया. स्टार प्लस और एंड टीवी जैसे बड़े चैनल अब लंबे समय से कोई नया रिएलिटी शो लेकर नहीं आए हैं. बाकी चैनलों पर भी दशकों से चले आ रहे पुराने फॉर्मेट ही दोहराए जा रहे हैं.

सोनी टीवी ने जरूर ‘शार्क टैंक इंडिया’ के जरिए बड़ा प्रयोग किया था, लेकिन इसका पिछला सीजन सिर्फ ओटीटी पर आया. कलर्स टीवी का ‘पति, पत्नी और पंगा’ उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया, जबकि जीटीवी ने ‘छोरियां चली गांव’ से नया प्रयोग किया है.

क्यों बढ़ रहा है OTT पर Reality Shows का क्रेज?

नेटफ्लिक्स इंडिया की सीरीज हेड तान्या बामी कहती हैं. अब दर्शकों को हर तरह का एंटरटेनमेंट चाहिए. कोविड के दौरान लोग अकेले बैठकर अपनी पसंद का कॉन्टेंट देखते थे, लेकिन अब वे फैमिली और फ्रेंड्स के साथ बैठकर रिएलिटी शोज एंजॉय करते हैं. नॉन-फिक्शन शोज की खासियत यही है कि इनमें सबकुछ रियल होता है और सरप्राइज प्लान नहीं किए जा सकते. कुल मिलाकर, अब ओटीटी सिर्फ वेब सीरीज और फिल्मों का प्लेटफॉर्म नहीं रहा. रिएलिटी शोज के कारण ओटीटी ने टीवी को भी टक्कर देनी शुरू कर दी है. बिग बॉस 19 से लेकर राइज एंड फॉल तक, दर्शकों की पसंद साफ बता रही है. मनोरंजन का नया राजा है OTT.

Read More
Next Story