अगस्त का आखिरी हफ्ता बनेगा खास, Netflix से Prime Video तक धमाकेदार वेब सीरीज और फिल्में होंगी रिलीज
x
OTT Releases August 2025 New Movies and Web Series

अगस्त का आखिरी हफ्ता बनेगा खास, Netflix से Prime Video तक धमाकेदार वेब सीरीज और फिल्में होंगी रिलीज

आइए जानते हैं कि इस हफ्ते कौन-कौन सी नई फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं और इन्हें कहां देखा जा सकता है.


अगस्त का आखिरी हफ्ता एंटरटेनमेंट प्रेमियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होने वाला है. 25 से 31 अगस्त के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अलग-अलग जॉनर की कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. चाहे आपको रोमांटिक ड्रामा पसंद हो, थ्रिलर, कॉमेडी या एक्शन—इस हफ्ते हर स्वाद के लिए कंटेंट उपलब्ध है.

1. मेट्रो इन दिनों (Metro In Dino) – Netflix

अनुराग बसु द्वारा निर्देशित ये फिल्म 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. ‘मेट्रो इन दिनों’ रिलेशनशिप और जिंदगी के उतार-चढ़ाव की कहानी है. इसमें दमदार स्टारकास्ट है. सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, अली फजल, कोंकणा सेन शर्मा और फातिमा सना शेख. फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब दर्शक इसे घर बैठे अपने स्क्रीन पर देख सकेंगे.

2. माई डेड फ्रेंड जो (My Dead Friend Joe) – Disney+ Hotstar

अगर आपको डार्क कॉमेडी और ड्रामा पसंद है, तो ये फिल्म आपके लिए है. 28 अगस्त से ये फिल्म हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी. कहानी दोस्ती, मौत और जिंदगी के बीच के अजीबोगरीब हालात को दिखाती है. इसे युवाओं के बीच खासा पसंद किए जाने की उम्मीद है.

3. माई लाइफ विद द वाल्टर बॉयज: सीजन 2 – Netflix

नेटफ्लिक्स पर 28 अगस्त को स्ट्रीम होगा इसका दूसरा सीजन. पहला सीजन दर्शकों को बेहद पसंद आया था और अब 10 एपिसोड वाला यह नया सीजन फिर से दर्शकों को बांधेगा. ये एक टीन ड्रामा है, जिसमें इमोशन, रिलेशनशिप और यूथ-लाइफ की झलक देखने को मिलेगी.

4. सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज (Songs of Paradise) – Prime Video

29 अगस्त को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी ये फिल्म. इसमें सबा आजाद महान कश्मीरी गायिका राज बेगम का किरदार निभा रही हैं. फिल्म का म्यूजिक और कश्मीरी संस्कृति का संगम इसे खास बनाता है. जो लोग म्यूजिकल ड्रामा और बायोपिक जैसी कहानियों के शौकीन हैं, उनके लिए यह फिल्म मिस नहीं करनी चाहिए.

5. द थर्सडे मर्डर क्लब (The Thursday Murder Club) – Netflix

रिचर्ड ओस्मान के मशहूर नॉवेल पर आधारित ये फिल्म 28 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. कहानी चार बुजुर्ग दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हर गुरुवार मर्डर मिस्ट्री सॉल्व करने का खेल खेलते हैं, लेकिन जब असली हत्या उनके सामने आती है, तो खेल असली जिंदगी में बदल जाता है.

6. थंडरबोल्ट्स (Thunderbolts) – Disney+ Hotstar

ये एक्शन-साई-फाई फिल्म 27 अगस्त से हॉटस्टार पर उपलब्ध है. ये फिल्म 22 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इसे ज्यादा सफलता नहीं मिली, लेकिन ओटीटी पर इसे एक नया दर्शक वर्ग मिलने की उम्मीद है. कहानी सुपरहीरो यूनिवर्स और थ्रिलिंग मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक्शन प्रेमियों को खूब लुभाएगी.

अगर आप सोच रहे हैं कि अगस्त का आखिरी हफ्ता कैसे बिताया जाए, तो अब जवाब आपके पास है. रोमांटिक ड्रामा से लेकर मर्डर मिस्ट्री और सुपरहीरो एक्शन तक—हर जॉनर का एंटरटेनमेंट आपको ओटीटी पर मिल जाएगा. तो तैयार हो जाइए पॉपकॉर्न लेकर और अपने पसंदीदा प्लेटफॉर्म पर इन फिल्मों और वेब सीरीज का मजा उठाइए.

Read More
Next Story