
इस वीकेंड क्या देखें? OTT पर आ रहीं नई फिल्में और वेब सीरीज
19 से 25 जनवरी 2026 के बीच OTT पर रिलीज हो रही नई फिल्में और वेब सीरीज की पूरी जानकारी. जानिए कौन-सी सीरीज और मूवी इस वीकेंड देखने लायक है.
थिएटर और OTT प्लेटफॉर्म के बीच की दूरी अब लगभग खत्म हो चुकी है. जो फिल्म या सीरीज आप सिनेमाघर में मिस कर देते हैं, वो कुछ ही हफ्तों में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाती है. दर्शकों के लिए ये अच्छी बात है, क्योंकि अब देखने के लिए ज्यादा विकल्प मौजूद हैं, लेकिन इसके साथ ही ये तय करना भी मुश्किल हो जाता है कि आखिर क्या देखें और क्या छोड़ें. इस हफ्ते OTT पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. इनमें इंटरनेशनल शो, भारतीय ओरिजिनल कंटेंट, रोमांटिक ड्रामा, थ्रिलर और रियलिटी शो सब कुछ शामिल है. अगर आप इस वीकेंड कुछ नया देखने का प्लान बना रहे हैं, तो यह लिस्ट आपके बहुत काम आने वाली है. आइए जानते हैं 19 जनवरी से 25 जनवरी 2026 के बीच कौन-कौन सी नई फिल्में और सीरीज OTT पर आ रही हैं.
A Knight of the Seven Kingdoms
प्लेटफॉर्म- JioHotstar
रिलीज डेट- 19 जनवरी
ये मशहूर सीरीज Game of Thrones की प्रीक्वल है. ये जॉर्ज आर. आर. मार्टिन की किताब Tales of Dunk and Egg पर आधारित है. कहानी Game of Thrones की घटनाओं से कई दशक पहले की है. इस सीरीज में सर डंकन द टॉल और उसके युवा स्क्वायर एगॉन टार्गेरियन की कहानी दिखाई जाएगी. ये शो बड़े युद्धों से ज्यादा किरदारों और उनके रिश्तों पर फोकस करता है. अगर आपको फैंटेसी और राजघरानों की दुनिया पसंद है, तो ये शो जरूर देखें.
Gustaakh Ishq
प्लेटफॉर्म- JioHotstar
रिलीज डेट- 23 जनवरी
विभु पुरी के निर्देशन में बनी ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म काफी खास मानी जा रही है. इसमें नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और शारिब हाशमी नजर आएंगे. कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है जो अपने गुरु से शायरी सीखता है, लेकिन धीरे-धीरे उसे उसी गुरु की बेटी से प्यार हो जाता है. इस रिश्ते में कला, मोहब्बत और वफादारी के बीच टकराव दिखाया गया है. इमोशनल और सेंसिटिव कहानियों के शौकीनों के लिए यह फिल्म बेहतरीन विकल्प हो सकती है.
Cheekatilo
प्लेटफॉर्म- Amazon Prime Video
रिलीज डेट- 23 जनवरी
तेलुगु थ्रिलर फिल्म चीकटिलो में शोभिता धुलिपाला मुख्य भूमिका में हैं. वो एक क्रिमिनोलॉजी स्टूडेंट और ट्रू-क्राइम पॉडकास्टर का किरदार निभा रही हैं. कहानी तब रोमांचक मोड़ लेती है जब वो एक सीरियल किलर का पीछा करना शुरू करती है. ये फिल्म डराने से ज्यादा जांच और सस्पेंस पर फोकस करती है. अगर आपको थ्रिलर और क्राइम स्टोरी पसंद हैं, तो ये जरूर देखें.
Space Gen Chandrayaan
प्लेटफॉर्म- JioHotstar
रिलीज डेट- 23 जनवरी
अरुणाभ कुमार द्वारा बनाई गई ये सीरीज भारत के अंतरिक्ष मिशनों की पर्दे के पीछे की कहानी दिखाती है. खासतौर पर चंद्रयान-2 की असफलता के बाद वैज्ञानिकों और इंजीनियरों पर पड़े दबाव को इसमें दिखाया गया है. ये सीरीज उन लोगों की मेहनत, संघर्ष और आत्मविश्वास की कहानी है, जो भारत के अंतरिक्ष सपनों को साकार करने में लगे हैं. देशभक्ति और साइंस में रुचि रखने वालों के लिए यह शो काफी प्रेरणादायक साबित हो सकता है.
Steal
प्लेटफॉर्म- Amazon Prime Video
रिलीज डेट- 21 जनवरी
ये एक इंग्लिश लैंग्वेज सीरीज है जिसमें सोफी टर्नर, आर्ची मेडेकवे और जैकब फॉर्च्यून-लॉयड नजर आएंगे. कहानी एक साधारण ऑफिस कर्मचारी की है जो अनचाहे ही एक बड़े चोरी के प्लान में फंस जाता है. इसके बाद उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है. हीस्ट ड्रामा और थ्रिल पसंद करने वालों के लिए ये सीरीज मजेदार रहेगी.
Finding Her Edge
प्लेटफॉर्म- Netflix
रिलीज डेट- 22 जनवरी
ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा सीरीज है जो फिगर स्केटिंग की दुनिया पर आधारित है. इसमें एक युवा लड़की की कहानी दिखाई गई है जो परफेक्शन की तलाश में अपनी सीमाओं को पार करने की कोशिश करती है. इस सीरीज में महत्वाकांक्षा, परिवार की उम्मीदें और सपनों की कीमत जैसे विषयों को खूबसूरती से दिखाया गया है.
Star Search
प्लेटफॉर्म- Netflix
रिलीज डेट- 20 जनवरी
मशहूर अमेरिकन टैलेंट शो स्टार सर्च एक बार फिर नए सीजन के साथ लौट रहा है. इसे एंथनी एंडरसन होस्ट कर रहे हैं और जज की कुर्सी पर जेली रोल, सारा मिशेल गेलर और क्रिसी टेगन नजर आएंगे. अगर आपको सिंगिंग, डांसिंग और टैलेंट शोज पसंद हैं, तो यह शो जरूर देखें.
सबसे पहले क्या देखें?
अगर आपको फैंटेसी और बड़े स्केल की कहानियां पसंद हैं, तो A Knight of the Seven Kingdoms सबसे अच्छा विकल्प है. भारतीय कंटेंट के लिए Cheekatilo और Space Gen: Chandrayaan खास हैं और रियलिटी शो के शौकीनों के लिए Star Search एक बढ़िया एंटरटेनमेंट पैकेज है. इस वीकेंड आपके पास मनोरंजन की कोई कमी नहीं है. बस पॉपकॉर्न तैयार कीजिए और अपनी पसंद का शो चुनिए.

