
2025 में ओटीटी की बहार, क्या देखेंगे इस हफ्ते?
2025 में ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज़ मिल रहा है. इस हफ्ते स्ट्रीम हुई हैं पंचायत, स्पेशल ऑप्स 2, कुबेरा, DNA और कई बेहतरीन फिल्में.
साल 2025 एंटरटेनमेंट की दुनिया के लिए बेहद खास साबित हो रहा है. इस साल जहां सिनेमाघरों में फिल्मों के क्लैश देखने को मिल रहे हैं, वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी लगातार शानदार वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं. कई चर्चित सीरीज की वापसी हुई है और कुछ नई कहानियां दर्शकों को लुभा रही हैं.
बड़ी सीरीज की वापसी और नई कहानियां
प्राइम वीडियो पर क्या देखें?
साउथ के सुपरस्टार धनुष की फिल्म कुबेरा अब प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली थी. भारत में इसने 100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 135 करोड़ रुपये के पार चला गया. अब इसे प्राइम वीडियो पर आराम से देखा जा सकता है.
ZEE5 पर नया क्या है?
ZEE5 पर इस हफ्ते दो नई फिल्में स्ट्रीम होनी शुरू हुई हैं. भैरवम (तेलुगू फिल्म), द भूतनी (हॉरर कॉमेडी), दोनों फिल्मों की स्ट्रीमिंग 18 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और इन्हें ZEE5 पर देखा जा सकता है.
जियो प्लस हॉटस्टार पर क्या चल रहा है?
जियो प्लस हॉटस्टार के सब्सक्राइबर्स के लिए इस हफ्ते दो बड़े सरप्राइज़ हैं. स्पेशल ऑप्स सीजन २ हिम्मत सिंह की वापसी के साथ ये सीरीज 18 जुलाई 2025 से स्ट्रीम हो रही है. ये एक नई तमिल फिल्म है, जिसकी स्ट्रीमिंग 19 जुलाई 2025 से शुरू होगी.
नेटफ्लिक्स पर क्या नया आया है?
नेटफ्लिक्स हमेशा से ही ओटीटी कंटेंट का पावरहाउस रहा है और इस हफ्ते भी यह प्लेटफॉर्म निराश नहीं कर रहा. अनटैम्ड (मर्डर मिस्ट्री मिनी सीरीज) स्ट्रीमिंग शुरू 17 जुलाई फूल वॉल्युम (वीर दास का कॉमेडी शो) स्ट्रीमिंग शुरू 18 जुलाई.