
ओटीटी पर धमाल: इस हफ्ते रिलीज होंगी ये नई फिल्में और सीरीज
इस हफ्ते ओटीटी पर मचेगा धमाल! ‘हाउसफुल 5’, ‘माई ऑक्सफोर्ड ईयर’, ‘थम्मुडु’ और कई सीरीज सोनी लिव, नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर रिलीज होंगी.
सिनेमा के शौकीनों के लिए खुशखबरी है! जो दर्शक घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नई वेब सीरीज और फिल्मों का आनंद लेना चाहते हैं, उनके लिए यह हफ्ता खास होने वाला है. नेटफ्लिक्स, सोनी लिव, प्राइम वीडियो और Apple TV+ जैसे प्लेटफॉर्म्स पर धमाकेदार रिलीज की तैयारी है. आइए जानते हैं कि कौन-सी फिल्में और सीरीज कब और कहां देखें.
1. माई ऑक्सफोर्ड ईयर
कहां देखें: सोनी लिव
रिलीज डेट: 1 अगस्त
सोफिया कार्सन, कोरी माइलक्रिस्ट, डग्रे स्कॉट और कैथरीन मैककॉर्मैक स्टारर यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दर्शकों को एक खूबसूरत कहानी दिखाएगी.
2. ट्विस्टेड मेटल सीजन 2
कहां देखें: नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट: 31 जुलाई
एक्शन और थ्रिल से भरपूर यह सीरीज एंथनी मैकी, स्टेफनी बीट्रिज और विल अर्नेट जैसे स्टार्स के साथ और भी रोचक होने वाली है.
3. हाउसफुल 5
कहां देखें: प्राइम वीडियो
रिलीज डेट: 1 अगस्त
अक्षय कुमार और मल्टीस्टारर कास्ट वाली यह कॉमेडी फिल्म थिएटर्स में हिट रही थी और अब ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का डोज देने आ रही है.
4. चीफ ऑफ वॉर
कहां देखें: Apple TV+
रिलीज डेट: 1 अगस्त
जेसन मोमोआ स्टारर यह अमेरिकी सीरीज 18वीं सदी की कहानी पर आधारित है और इसमें एक्शन व ड्रामा का जबरदस्त मिश्रण है.
5. द असैसिन
कहां देखें: BBC प्लेयर
रिलीज डेट: 1 अगस्त
ब्रिटिश एक्शन थ्रिलर सीरीज जिसमें कीली हॉवेस और फ्रेडी हाईमोर मुख्य भूमिकाओं में हैं. रहस्य और रोमांच के शौकीनों के लिए यह शो परफेक्ट है.
6. थम्मुडु
कहां देखें: नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट: 1 अगस्त
वेणु श्रीराम के निर्देशन में बनी यह साउथ इंडियन फिल्म भाई-बहन के इमोशनल बॉन्ड पर आधारित है. रक्षा बंधन से पहले यह फिल्म आपके दिल को छू जाएगी.