ओटीटी-वीकेंड-रिलीज़
x
ott weekend releases

इस वीकेंड ओटीटी पर धमाल: देखें मंडला मर्डर्स से हैप्पी गिलमोर 2 तक

इस वीकेंड ओटीटी पर देखें रोमांचक सीरीज और फिल्में.मंडला मर्डर्स, सरजमीं, रंगीन और हैप्पी गिलमोर 2 आपके एंटरटेनमेंट को बनाएंगे धमाकेदार.


बारिश का मौसम, वीकेंड और ओटीटी का तड़का ये कॉम्बिनेशन परफेक्ट एंटरटेनमेंट का मजा देता है. अगर आप इस वीकेंड बाहर जाने का प्लान नहीं बना रहे और घर बैठे कुछ शानदार देखना चाहते हैं तो आपके पास कई बेहतरीन विकल्प हैं.

1. मंडला मर्डर्स (Netflix)

अगर आपको सस्पेंस और थ्रिलर पसंद है तो ‘मंडला मर्डर्स’ मिस न करें. ये सीरीज 25 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. इसे यशराज फिल्म्स और नेटफ्लिक्स ने मिलकर बनाया है. कास्ट वाणी कपूर, सुरवीन चावला, श्रिया पिलगांवकर, रघुबीर यादव. स्टोरी शो में प्राचीन यंत्रों के रहस्यों को उजागर करने वाली कहानी है. वाणी इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर रिया थॉमस के रोल में नजर आएंगी.

2. सरजमीं (JioCinema/Disney+ Hotstar)

सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान की दूसरी फिल्म ‘सरजमीं’ भी इस हफ्ते ओटीटी पर आ रही है. कास्ट काजोल, इब्राहिम अली खान, पृथ्वीराज सुकुमारन, मिहिर आहूजा. रिलीज 25 जुलाई से JioCinema/Disney+ हॉटस्टार. कहानी एक आर्मी ऑफिसर कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त कराने की कोशिश करता है इसके लिए वो किसी भी हद तक जाने को तैयार है. फिल्म का निर्देशन कायोज ईरानी ने किया है.

3. रंगीन (Prime Video)

प्राइम वीडियो की यह नई सीरीज रिश्तों और बदले की दिलचस्प कहानी पर आधारित है. कास्ट विनीत कुमार सिंह, राजश्री देशपांडे, तारुक रैना, शीबा चड्ढा. स्टोरी: एक व्यक्ति अपनी पत्नी के धोखे का बदला लेने के लिए बड़ा कदम उठाता है. यह शो भी 25 जुलाई से स्ट्रीम होगा.

4. हैप्पी गिलमोर 2 (Netflix)

स्पोर्ट्स कॉमेडी के शौकीनों के लिए ‘हैप्पी गिलमोर 2’ इस वीकेंड का बेस्ट ऑप्शन है. जॉनरअमेरिकन स्पोर्ट्स कॉमेडी रिलीज 25 जुलाई से नेटफ्लिक्स

Read More
Next Story