
पाताल लोक 2 फेम प्रशांत तमांग का अचानक निधन, 43 की उम्र में हार्ट अटैक ने छीन ली जिंदगी
इंडियन आइडल 3 के विनर और पाताल लोक 2 फेम प्रशांत तमांग का 43 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया.
मनोरंजन जगत से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. इंडियन आइडल सीजन 3 के विनर और हाल ही में वेब सीरीज ‘पाताल लोक 2’ में नजर आए सिंगर-एक्टर प्रशांत तमांग का निधन हो गया है. महज 43 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. मिली जानकारी के मुताबिक, प्रशांत तमांग को दिल्ली में हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. उनके अचानक चले जाने से फैंस, म्यूजिक इंडस्ट्री और टीवी–फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.
अचानक आई दुखद खबर, फैंस को नहीं हुआ यकीन
प्रशांत तमांग के निधन की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों का सैलाब उमड़ पड़ा. कोई इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रहा है तो कोई उनकी पुरानी परफॉर्मेंस और गानों को याद कर रहा है. कम उम्र में इस तरह एक टैलेंटेड कलाकार का चले जाना हर किसी के दिल को झकझोर देने वाला है.
फिल्ममेकर ने की निधन की पुष्टि
प्रशांत तमांग के निधन की पुष्टि फिल्ममेकर राजेश घाटानी ने की है. वहीं दार्जिलिंग के मशहूर सिंगर और उनके करीबी दोस्त महेश सेवा ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. महेश सेवा ने लिखा, प्यारे भाई प्रशांत के जाने से दिल टूट गया है। यकीन नहीं हो रहा कि अब तुम हमारे बीच नहीं रहे. इस पोस्ट के बाद फैंस और सेलेब्स लगातार श्रद्धांजलि संदेश शेयर कर रहे हैं.
पहाड़ों से निकला सुरों का सितारा
प्रशांत तमांग का जन्म 4 जनवरी 1983 को दार्जिलिंग में हुआ था. वो मूल रूप से नेपाल मूल के थे, लेकिन भारत में पले-बढ़े. उनकी सादगी, विनम्रता और मधुर आवाज ने उन्हें देशभर में खास पहचान दिलाई. इसी वजह से फैंस उन्हें प्यार से पहाड़ का गौरव कहा करते थे. प्रशांत तमांग के परिवार में उनकी मां, दादी और एक बहन शामिल हैं. साल 2011 में उन्होंने गीता थापा से शादी की थी. बीते कुछ सालों से वह अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में रह रहे थे. उनकी निजी जिंदगी बेहद सादगी भरी थी और वह परिवार को हमेशा प्राथमिकता देते थे.
सिंगर बनने से पहले थे कोलकाता पुलिस में
बहुत कम लोग जानते हैं कि इंडियन आइडल जीतने से पहले प्रशांत तमांग कोलकाता पुलिस में तैनात थे. वो पुलिस ऑर्केस्ट्रा का हिस्सा थे और विभिन्न कार्यक्रमों में गाना गाया करते थे. उनकी आवाज से प्रभावित होकर उनके सीनियर अफसरों ने ही उन्हें सिंगिंग रियलिटी शो में हिस्सा लेने की सलाह दी थी. यहीं से उनकी जिंदगी ने एक नया मोड़ लिया.
इंडियन आइडल 3 से बदली किस्मत
साल 2007 में प्रशांत तमांग ने इंडियन आइडल सीजन 3 में हिस्सा लिया. उनकी सादगी, संघर्ष की कहानी और भावनाओं से भरी आवाज ने दर्शकों के दिलों को छू लिया. पूरे देश से उन्हें भरपूर समर्थन मिला और आखिरकार वो इंडियन आइडल 3 के विनर बने. इस जीत ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया.
म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम
शो जीतने के बाद प्रशांत तमांग ने Sony BMG के साथ अपना पहला म्यूजिक एलबम रिलीज किया. इस एलबम में हिंदी गाने और नेपाली गाने दोनों शामिल थे. उनकी आवाज में पहाड़ों की सादगी और दर्द झलकता था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. सिंगिंग के साथ-साथ प्रशांत तमांग ने नेपाली फिल्मों में भी काम किया. वो प्लेबैक सिंगर और अभिनेता दोनों रूपों में नजर आए. उनकी एक्टिंग और आवाज को नेपाली सिनेमा में भी काफी सराहा गया.
पाताल लोक 2 में निभाया विलेन का किरदार
हाल ही में प्रशांत तमांग Amazon Prime Video की चर्चित वेब सीरीज ‘पाताल लोक 2’ में नजर आए थे. इस सीरीज में उन्होंने डेनियल लेचो नाम के विलेन का किरदार निभाया. ये रोल उनके अब तक के इमेज से बिल्कुल अलग था और दर्शकों के लिए काफी चौंकाने वाला साबित हुआ. उनकी दमदार परफॉर्मेंस ने ये साबित कर दिया कि वो सिर्फ सिंगर ही नहीं, बल्कि एक शानदार एक्टर भी थे.
इंडस्ट्री ने खोया एक बहुआयामी कलाकार
प्रशांत तमांग के निधन से म्यूजिक और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने एक ऐसा कलाकार खो दिया है, जिसमें गहराई, सादगी और टैलेंट तीनों मौजूद थे. उनकी यात्रा कोलकाता पुलिस से लेकर इंडियन आइडल के मंच तक और फिर ओटीटी की दुनिया तक लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा थी. उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस लगातार पोस्ट कर रहे हैं. कोई उनकी इंडियन आइडल की परफॉर्मेंस शेयर कर रहा है. कोई पाताल लोक 2 के सीन तो कोई उनके गानों के वीडियो हर कोई यही कह रहा है. इतनी कम उम्र में चले जाना बहुत दुखद है.
यादों में हमेशा जिंदा रहेंगे प्रशांत तमांग
प्रशांत तमांग भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी आवाज, उनका सफर और उनकी यादें हमेशा जिंदा रहेंगी. उन्होंने यह साबित किया कि अगर मेहनत, ईमानदारी और हुनर हो, तो कोई भी इंसान किसी भी मंच तक पहुंच सकता है. 43 साल की उम्र में प्रशांत तमांग का निधन मनोरंजन जगत के लिए एक बड़ी क्षति है. इंडियन आइडल 3 से लेकर पाताल लोक 2 तक का उनका सफर हमेशा याद रखा जाएगा. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे.

