Panchayat Star Aasif Khan ने Zeba से किया निकहा, सामने आईं शादी की तस्वीरें!
Panchayat Series: गणेश की भूमिका के लिए फेमस आसिफ खान ने हाल ही में जेबा से शादी की है. आसिफ ने मुंबई में अपने शुरुआती संघर्षों की मार्मिक यादें भी शेयर की है.
Aasif Khan Wedding Photos: हिट सीरीज 'पंचायत' और 'पंचायत 3' में गणेश की भूमिका के लिए जाने जाने वाले आसिफ खान ने 10 दिसंबर को जेबा के साथ शादी के बंधन में बंध गए है. उन्होंने निकाह की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिसमें खुशी का पल कैद हो गया. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऑफिशियल शादी की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वो शेरवानी पहने हुए थे और अपनी नई दुल्हन के साथ इस अवसर का जश्न मनाते हुए बेहद खुश दिख रहे थे. वहीं आसिफ खान अब रियल लाइफ में भी दामाद जी बन गए हैं.
हाल ही में आसिफ ने पोस्ट को दिल छू लेने वाले शब्दों के साथ कैप्शन दिया, कुबूल है 10.12.24. तस्वीरों में आसिफ अपनी प्यार जेबा को अपना हमसफर बनाकर बेहद खुश दिख रहे हैं. इस तस्वीर में न्यूली मैरिड कपल खूब स्माइल देते दिख रहे हैं. आसिफ ने अपनी शादी में पत्नी जेबा पर खूब प्यार भी लुटाया. इस तस्वीर में एक्टर अपनी बेगम का माथा चूमते दिख रहे हैं.
ओटीटी प्लेटफार्मों पर अपने रोल के लिए जाने जाने वाले आसिफ ने मिर्जापुर, जामताड़ा और पाताल लोक जैसी सीरीज में काम करके दिल जीता है. हालांकि पंचायत में उनके किरदार ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई और फैंस के बीच उनका नाम दामाद जी रखा. आसिफ ने अब अपने नए सफर की शुरुआत कर दी है. अब फैंस उन्हें स्क्रीन पर और पर्सनल लाइफ में चमकते देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.