Pankaj Tripathi की नई फिल्म शुरू, होगी इमोशनल और सामाजिक कहानी पर आधारित
x

Pankaj Tripathi की नई फिल्म शुरू, होगी इमोशनल और सामाजिक कहानी पर आधारित

इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी के साथ होंगे पवन मल्होत्रा, गीता अग्रवाल, राजेश कुमार और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई लोकल कलाकार नजर आएंगे.


पंकज त्रिपाठी एक बार फिर OMG 2 के निर्देशक अमित राय के साथ काम करने जा रहे हैं. इस बार ये जोड़ी एक ऐसी फिल्म लेकर आ रही है. जो दिल छू लेने वाली मानवीय और सामाजिक कहानी पर आधारित होगी. फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है और कुल 35 दिनों में पूरी की जाएगी. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी के साथ होंगे पवन मल्होत्रा, गीता अग्रवाल, राजेश कुमार और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई लोकल कलाकार नजर आएंगे.

पंकज त्रिपाठी ने कहा, OMG 2 मेरे लिए खास फिल्म थी. ना सिर्फ इसलिए कि ये मेरी पहली 180 करोड़ की सोलो हिट थी, बल्कि इसलिए भी क्योंकि इसका जुड़ाव दर्शकों से बहुत भावनात्मक था. अब अमित राय के साथ दोबारा काम करना एक नेचुरल प्रोग्रेशन लगता है. ये कहानी बिहार की मिट्टी से जुड़ी है. जो मेरा घर है, मेरी पहचान है. ऐसे प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना बहुत सुकून देता है जो मनोरंजन के साथ-साथ समाज में असर भी डालता है.

डायरेक्टर अमित राय ने क्या कहा?

अमित राय ने इस प्रोजेक्ट को लेकर कहा, पंकज त्रिपाठी के साथ दोबारा काम करना ऐसा है जैसे फिर से एक ऐसे क्रिएटिव स्पेस में लौटना जहां सच्चाई और परफॉर्मेंस एक-दूसरे से मिलते हैं. ये फिल्म मानवीय रिश्तों, संघर्ष और समाज की जड़ों को दर्शाती है. बिहार फिल्म निगम का सहयोग भी हमें मिला है और हम इस कहानी को सिर्फ फिल्म नहीं, बल्कि जिंदगी के अनुभव और सीख के रूप में दिखाना चाहते हैं.

Read More
Next Story