Pankaj Tripathi की बेटी Aashi का डेब्यू, Rang Daaro म्यूजिक वीडियो से रखा फिल्मी दुनिया में कदम!
x

Pankaj Tripathi की बेटी Aashi का डेब्यू, Rang Daaro म्यूजिक वीडियो से रखा फिल्मी दुनिया में कदम!

म्यूजिक कंपोजर अभिनव आर. कौशिक जब मृदुला त्रिपाठी के पास ये आइडिया लेकर आए कि आशी को वीडियो में कास्ट किया जाए, तो उन्होंने पहले पंकज से सलाह ली.


मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी ने मनोरंजन जगत में कदम रख दिया है. जी हां, उन्होंने अपने पहले म्यूजिक वीडियो रंग डालो के जरिए पर्दे पर डेब्यू किया. इस खास मौके पर पंकज और उनकी पत्नी मृदुला त्रिपाठी बेहद इमोशनल हो गए. पंकज त्रिपाठी ने बेटी को लेकर एक इंटरव्यू में खुलकर बात की. अपनी बेटी के डेब्यू पर बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा, आशी को स्क्रीन पर देखना मेरे और मृदुला के लिए एक गर्व और भावुक कर देने वाला पल था. वो हमेशा से परफॉर्मिंग आर्ट्स को लेकर जुनूनी रही है और उसके पहले ही प्रोजेक्ट में इतने नेचुरल एक्सप्रेशन्स देखना बहुत खास था. अगर ये उसकी पहली सीढ़ी है, तो मैं देखना चाहता हूं कि ये सफर उसे कहां लेकर जाता है.

मृदुला त्रिपाठी ने किया आशी का समर्थन

म्यूजिक कंपोजर अभिनव आर. कौशिक जब मृदुला त्रिपाठी के पास ये आइडिया लेकर आए कि आशी को वीडियो में कास्ट किया जाए, तो उन्होंने पहले पंकज से सलाह ली. पंकज ने बेटी को पूरी तरह सपोर्ट किया. मृदुला ने कहा, जब ये अवसर आया, तो मैं चाहती थी कि आशी कुछ ऐसा करे, जो उसके कलात्मक दृष्टिकोण से मेल खाए. रंग डालो एक खूबसूरत और सजीव प्रोजेक्ट है और उसे इस वीडियो में भावनाओं को जीवंत करते हुए देखना दिल को छू लेने वाला था.

रंग डालो का थीम और आशी की भूमिका

रंग डालो गाने को मैनाक भट्टाचार्य और संजना रामनारायण ने गाया है, जबकि इसका संगीत अभिनव आर. कौशिक ने दिया है. ये एक रोमांटिक गाना है, जिसमें प्यार और कला की खूबसूरती को दर्शाया गया है. वीडियो में आशी एक पेंटर की प्रेरणा की भूमिका निभा रही हैं, जहां उन्हें रंगों से सजाया जा रहा है, जो इस गाने की कलात्मकता को और भी गहराई देता है.

आशी फिलहाल मुंबई के एक कॉलेज में अपनी पढ़ाई कर रही हैं. अगर पंकज त्रिपाठी की आने वाली फिल्मों की बात करें तो पंकज त्रिपाठी हाल ही में फिल्म स्त्री 2 में नजर आए थे. ये फिल्म साल 2018 में आई फिल्म स्त्री का सीक्वल है और मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का चौथा भाग है. फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी मुख्य भूमिकाओं में थे.

इसके अलावा, पंकज जल्द ही अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो… इन दिनों में नजर आएंगे, जो 4 जुलाई को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख भी नजर आएंगे. ये फिल्म साल 2007 की हिट फिल्म लाइफ इन ए... मेट्रो का सीक्वल मानी जा रही है. आशी त्रिपाठी के इस नए सफर के लिए हम तो उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वो आगे अपने करियर में क्या नया लेकर आती हैं!

Read More
Next Story