
नहीं रहे इंडियन आइडल विजेता प्रशांत तामांग, 43 की उम्र में हुआ निधन
दिल्ली के अस्पताल में सिंगर प्रशांत तामांग को मृत घोषित किया गया। अरुणाचल प्रदेश में लाइव शो से लौटने के बाद बिगड़ी थी तबीयत। कोलकाता पुलिस से शुरू कर 'पाताल लोक 2' तक तय किया था सफर।
Prashant Tamang Death : संगीत जगत से आज एक ऐसी खबर आई जिसने हर किसी को सन्न कर दिया है। 'इंडियन आइडल' सीजन-3 का खिताब जीतकर रातों-रात करोड़ों दिलों की धड़कन बनने वाले गायक और अभिनेता प्रशांत तामांग अब हमारे बीच नहीं रहे। महज 43 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। बताया जा रहा है कि प्रशांत को हार्ट अटैक आया था।
अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंचने से पहले थमी सांसें
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रशांत को रविवार सुबह करीब 9:00 बजे दिल्ली के द्वारका स्थित एक अस्पताल ले जाया गया था, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें 'ब्रॉट डेड' (मृत) घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि प्रशांत अभी हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में एक लाइव शो खत्म करके दिल्ली लौटे थे। उनके करीबियों का कहना है कि उन्हें पहले से कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। ऐसे में इस तरह अचानक जाना हर किसी को हैरानी में डाल रहा है।
कोलकाता पुलिस का सिपाही जो बना 'देश की धड़कन'
दार्जिलिंग की वादियों से निकलकर प्रशांत तामांग ने जो सफर तय किया, वो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था। साल 2007 में जब उन्होंने इंडियन आइडल के मंच पर कदम रखा, तो वह कोलकाता पुलिस में एक साधारण कॉन्स्टेबल थे। लेकिन उनकी सादगी और सुरीली आवाज का जादू ऐसा चला कि पूरा देश उनके समर्थन में खड़ा हो गया था। उस दौर में उनके लिए जो दीवानगी दिखी थी, वैसी शायद ही किसी और कंटेस्टेंट के लिए दोबारा देखने को मिली।
अभिनय की दुनिया में भी छोड़ी छाप
सिंगिंग में झंडे गाड़ने के बाद प्रशांत ने नेपाली फिल्मों का रुख किया और वहां भी अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया। हाल ही में उन्हें चर्चित वेब सीरीज 'पाताल लोक' के दूसरे सीजन में भी देखा गया था।
प्रशांत तामांग का जाना केवल एक कलाकार का जाना नहीं है, बल्कि उस उम्मीद का जाना है जिसने छोटे शहरों के युवाओं को बड़े सपने देखना सिखाया। सोशल मीडिया पर उनके फैंस और इंडस्ट्री के दिग्गज अपनी संवेदनाएं जता रहे हैं।

