
Kalki 2 में दीपिका OUT! प्रभास संग दिख सकती हैं प्रियंका चोपड़ा
कल्कि 2898 एडी पार्ट 2 में दीपिका पादुकोण की जगह किस एक्ट्रेस को लिया जाएगा, इस पर चर्चा तेज है. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा मेकर्स की पहली पसंद बन चुकी हैं.
साल 2024 में प्रभास की मेगा फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया था. फिल्म ने दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी और इस रिकॉर्ड ने इसके सीक्वल के लिए उत्सुकता और भी बढ़ा दी. हालांकि इस बार जो खबर सामने आई है वो फैंस के लिए हैरान करने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका पादुकोण अब ‘कल्कि 2’ का हिस्सा नहीं रहेंगी. वजह चाहे जो भी हो, लेकिन मेकर्स के लिए ये बड़ा झटका है, क्योंकि दीपिका का किरदार कहानी में काफी अहम था. ऐसे में अब ऐसी एक्ट्रेस की तलाश शुरू हो गई है, जो दीपिका की जगह उस रोल को बखूबी निभा सके.
प्रभास व्यस्त, लेकिन कल्कि 2 की तैयारियां जारी
हालांकि प्रभास अभी अपनी दूसरी फिल्मों में बिज़ी हैं, लेकिन ‘कल्कि 2’ का प्री-प्रोडक्शन लगातार आगे बढ़ रहा है. दीपिका की एग्जिट के बाद अब कई नाम इस रोल के लिए चर्चा में आए हैं. आलिया भट्ट, साई पल्लवी, अनुष्का शेट्टी. अनुष्का और प्रभास की जोड़ी पहले भी हिट रही है. इसलिए फैंस उन्हें फिर साथ देखना चाहते थे, लेकिन अब एक नया नाम सुर्खियों में आ गया है, जिसने बाकी सबको पीछे छोड़ दिया है.
‘कल्कि 2’ में दीपिका की जगह कौन?
एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दीपिका की जगह प्रियंका चोपड़ा को लेने की चर्चा सबसे आगे है. इसकी दो बड़ी वजहें सामने आई हैं. फिल्म की इंटरनेशनल अपील ‘कल्कि’ एक ग्लोबल साइ-फाई फ्रैंचाइज़ बनने की ओर बढ़ रही है. प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में भी लोकप्रिय हैं. इसलिए उनका नाम क्रिएटिव रूप से सूट करता है. प्रियंका की ग्लोबल पॉपुलैरिटी उनके आने से फिल्म की इंटरनेशनल मार्केटिंग भी और मजबूत हो सकती है. इसके अलावा, प्रियंका पहले ही राजामौली और महेश बाबू की फिल्म ‘वाराणसी’ का हिस्सा हैं, जिसमें वो मंदाकिनी का रोल निभा रही हैं. उस फिल्म के लॉन्च इवेंट में भी प्रियंका पूरी तरह छाई रही थीं. यदि प्रियंका इस रोल के लिए हां कर देती हैं, तो मेकर्स के मुताबिक वह दीपिका का सबसे मजबूत और बेस्ट रिप्लेसमेंट होंगी. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि वह इस ऑफर को स्वीकार करेंगी या नहीं.
आलिया भट्ट भी रेस में शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आलिया भट्ट भी इस किरदार के लिए मेकर्स से बातचीत कर रही हैं. उनके पक्ष में दो बातें हैं वो पहले ही RRR जैसी ब्लॉकबस्टर का हिस्सा रह चुकी हैं. उनकी स्टार पावर और एक्टिंग दोनों काफी मजबूत मानी जाती हैं. फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन ऐसी एक्ट्रेस चुनना चाहते हैं जो प्रभास की स्क्रीन प्रेज़ेंस के बराबर खड़ी हो सके और फिल्म को एक नई ऊंचाई दे सके. राजामौली की फिल्म में प्रियंका के शानदार प्रदर्शन के चलते मेकर्स उन्हें भी पहली पसंद मान रहे हैं, लेकिन आलिया अभी भी मजबूत दावेदार बनी हुई हैं.
प्रियंका चोपड़ा की फीस ने बढ़ाई चर्चाएं
प्रियंका चोपड़ा इस समय महेश बाबू और राजामौली की मेगा फिल्म ‘वाराणसी’ की शूटिंग में बिजी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका इस फिल्म के लिए 30 करोड़ रुपये फीस ले रही हैं. ये रकम दिखाती है कि फिल्म में उनका रोल काफी अहम है. साथ ही ये भी साबित करता है कि वो अभी भी भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी और लोकप्रिय एक्ट्रेस में से एक हैं. लंबे समय बाद भारत लौटकर किसी बड़े साउथ प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना भी फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज है.
अब सबकी नजर ‘कल्कि 2’ के फैसले पर
अब सवाल सिर्फ एक है क्या दीपिका की जगह प्रियंका चोपड़ा ‘कल्कि 2’ में एंट्री लेंगी? या फिर आलिया भट्ट बाज़ी मारेंगी? क्योंकि ये रोल कहानी में काफी महत्वपूर्ण है और इसे निभाने के लिए मेकर्स को ऐसी एक्ट्रेस चाहिए जो प्रभास के साथ स्क्रीन पर बराबरी से चमक सके. अगले कुछ हफ्तों में इस बारे में आधिकारिक घोषणा हो सकती है.

