Priyanka Chopra की मां मधु ने किया सर्जरी के बाद उनके पिता का खुलासा, कहा: ‘उसी चेहरे के साथ मिस वर्ल्ड बनी’
x

Priyanka Chopra की मां मधु ने किया सर्जरी के बाद उनके पिता का खुलासा, कहा: ‘उसी चेहरे के साथ मिस वर्ल्ड बनी’

एक इंटरव्यू में मधु चोपड़ा ने खुलासा किया कि प्रियंका चोपड़ा की नाक की सर्जरी खराब होने पर उनके पिता डॉ. अशोक चोपड़ा ने कैसी प्रतिक्रिया दी.


बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने 2000 के दशक की शुरुआत में एक नाक की सर्जरी करवाई थी. जो उनकी नाक में पॉलिप हटाने के लिए की गई थी. हालांकि इस प्रक्रिया में कई दिक्कतें आ गईं थी, जिससे उनका लुक काफी अलग हो गया था. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने खुलासा किया कि इस सर्जरी के बाद उनके पति दिवंगत डॉ. अशोक चोपड़ा ने अपनी बेटी को कैसे संभाला. उन्होंने कहा, मुझे ज्यादा समझाने का मौका नहीं मिला, लेकिन उनके पिता ने कहा, ऐसी कोई चीज नहीं जिसे हम ठीक न कर सकें. चिंता मत करो, ये बहुत छोटी बात है.

मधु चोपड़ा ने आगे बताया कि अरे, उसी चेहरे के साथ तो वो मिस वर्ल्ड बनी. ये बस एक हादसा था, जो किसी भी डॉक्टर से हो सकता था, लेकिन ये सुधारने लायक था, इसलिए हमने इसे ठीक करवाया. लेकिन इसके चलते प्रियंका काफी दुखी हुई थीं. मधु चोपड़ा ने आगे बताया, वो बहुत उदास थी, उसे लगा कि जो करने गई थी, वो तो हुआ नहीं. उल्टा नया ही कुछ लेकर आ गई. उसे लग रहा था कि ये मैं नहीं हूं. तब उसके पिता ने उसे संभाला और कहा चिंता मत करो, सब ठीक हो जाएगा.

प्रियंका ने किया खुलासा

प्रियंका चोपड़ा ने साल 2021 में खुलासा किया था कि उस दौर में उनका आत्मविश्वास बुरी तरह टूट गया था. यहां तक कि इंडस्ट्री के लोगों ने उन्हें कई कॉस्मेटिक सर्जरी कराने का दबाव भी दिया था. एक फिल्म निर्माता ने उनसे कहा था कि उन्हें जबड़ा ठीक कराना चाहिए, लेकिन प्रियंका ने खुद पर भरोसा रखा और उनकी बात मानने के बजाय अपने मैनेजर को ही बदल दिया.

वर्क फ्रंट पर प्रियंका चोपड़ा

फिल्मों की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा अब एस.एस.राजामौली के साथ एक प्रोजेक्ट SSMB29 में नजर आएंगी, जिसमें वो सुपरस्टार महेश बाबू के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. ये फिल्म दो भागों में बनाई जाएगी, जिसकी शूटिंग 2026 तक चलेगी. पहला पार्ट साल 2027 में रिलीज होगा और दूसरा पार्ट साल 2029 में सिनेमाघरों में दस्तक देगा. हाल ही में इस फिल्म के हैदराबाद सेट से एक तस्वीर लीक हुई, जिसमें वाराणसी जैसे घाट और मंदिरों की झलक देखने को मिली. इस फोटो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी.

Read More
Next Story