Priyanka Chopra की मां ने बताया, कैसे Nick Jonas ने मांगा था प्रियंका का हाथ, कहा– ‘सॉलिड है’
x

Priyanka Chopra की मां ने बताया, कैसे Nick Jonas ने मांगा था प्रियंका का हाथ, कहा– ‘सॉलिड है’

शादी से पहले निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा की मां डॉ मधु चोपड़ा से बेहद प्यारे और सम्मानजनक तरीके से उनकी बेटी का हाथ मांगा था.


जब प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में अमेरिकी सिंगर निक जोनस से सगाई की घोषणा की, तो उनके फैंस के लिए ये एक सुखद आश्चर्य था. बॉलीवुड की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक और हॉलीवुड के सबसे बड़े पॉप स्टार्स में से एक शादी के बंधन में बंधने जा रहे थे. कुछ महीनों की डेटिंग के बाद ही निक को समझ आ गया था कि प्रियंका ही उनकी परफेक्ट लाइफ पार्टनर हैं और उन्होंने ग्रीस में उन्हें प्रपोज कर दिया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शादी से पहले निक ने प्रियंका की मां, डॉ. मधु चोपड़ा से बेहद प्यारे और सम्मानजनक तरीके से उनकी बेटी का हाथ मांगा था.

कैसे निक जोनस ने प्रियंका की मां को किया इंप्रेस?

एक इंटरव्यू में मधु चोपड़ा ने इस खास पल को याद करते हुए बताया, एक दिन निक ने मुझसे कहा कि वो मुझे लंच पर ले जाना चाहते हैं. मैं उनके साथ चली गई. वहां उन्होंने मुझसे पूछा कि मैंने प्रियंका के लिए कैसा लड़का सोचा है. मैंने उन्हें बताया कि मेरी कुछ शर्तें हैं जो मेरे दामाद में होने चाहिए. तो निक ने मेरा हाथ पकड़ा और कहा, मैं वही आदमी हूं. क्या मैं वो व्यक्ति बन सकता हूं? और मैं आपको वादा करता हूं कि आपका एक भी बॉक्स अनटिक नहीं रहेगा. मैं ये सुनकर पूरी तरह से हैरान थी, लेकिन बहुत खुश भी थी. क्योंकि वो बहुत ही सुथरा लड़का है. उसे देखकर एक ही विचार आया—सॉलिड है.

प्रियंका और निक की लव स्टोरी से जुड़ा खास टैटू

ये खूबसूरत कहानी प्रियंका और निक के मैचिंग टैटू से भी जुड़ी हुई है. प्रियंका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब निक ने उन्हें प्रपोज किया, तो उन्होंने कहा, तुम मेरी सभी शर्तों पर खरी उतरती हो, क्या तुम एक और बॉक्स पर टिक करोगी? इस खास पल की याद में दोनों ने एक जैसा टैटू बनवाया. प्रियंका के कानों के पीछे चेक और बॉक्स का टैटू है, जबकि निक ने अपने हाथों पर वही टैटू बनवाया. न सिर्फ प्रियंका ने निक की उम्मीदों पर खरा उतरने वाला पार्टनर पाया, बल्कि निक ने भी अपनी सासू मां की चेकलिस्ट को पूरी तरह से पास कर लिया. क्या ये इंटरनेट पर आज पढ़ी गई सबसे प्यारी कहानी नहीं है?

Read More
Next Story