SS Raja SS Rajamouli-Mahesh Babu की बिग बजट की फिल्म में दिखेंगी Priyanka Chopra
x

SS Raja SS Rajamouli-Mahesh Babu की बिग बजट की फिल्म में दिखेंगी Priyanka Chopra

SSMB 29: प्रियंका चोपड़ा एसएस राजामौली की फिल्म SSMB 29 में नजर आ सकती हैं. इस फिल्म में महेश बाबू लीड रोल में हैं.


Priyanka Chopra SS Rajamouli: साउथ के महेश एक्टर बाबू और एसएस राजामौली ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को अपनी आने वाली बिग बजट वाली फिल्म से सभी को हैरान कर दिया है. इन दिनों एसएस राजामौली अपनी इस फिल्म के लिए स्टार कास्ट को फाइनल करने में लगे हुए हैं. इस फिल्म का नाम 'एसएसएमबी29' है. साथ ही इस फिल्म को ग्लोबट्रॉटर भी कहा जा रहा है. वहीं प्रियंका चोपड़ा के फैंस बड़ी बेसब्री से उनके बॉलीवुड में कमबैक का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने ऐलान किया था कि वो जल्द ही हिंदी फिल्मों में वापसी करेंगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि एसएस राजामौली की बिग बजट मूवी में एक्ट्रेस नजर कमबैक कर सकती हैं. वहीं इस फिल्म में महेश बाबू लीड रोल में हैं.

इंटरनेट पर मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में इस फिल्म में फैंस को देखने को मिलेंगी. वहीं एक्ट्रेस आखिरी बार साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आई थीं. दिलचस्प बात ये है कि प्रियंका ने रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2024 के दौरान अपनी वापसी का संकेत दिया था. फैसं के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने हिंदी फिल्मों में वापसी की इच्छा जताई थी. प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में जासूसी सीरीज सिटाडेल सीजन दो की शूटिंग पूरी की है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसएस राजामौली ने प्रियंका चोपड़ा को अपनी इस फिल्म के लिए अप्रोच किया है. दोनों के बीच बात चल रही है और ये अभी पॉजिटिव नोट पर है. हो सकता है कि प्रियंका जल्द ही इस फिल्म को साइन कर लें.

Read More
Next Story