Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने दो दिनों में किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार
x

Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने दो दिनों में किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार

अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल स्टारर 'पुष्पा 2 द रूल' ने दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ कमाई की है.


हिंदी वर्जन में 65 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत के बाद अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर अपना काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और लोगों से भी फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने पहले दिन सभी भाषाओं में 174.9 करोड़ रुपए रुपए का कलेक्शन किया. वहीं, फिल्म ने दूसरे दिन भारत में 90.10 करोड़ रुपए की कमाई की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने दो दिन में 265 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसके अलावा वर्ल्ड वाइड में इस फिल्म ने 400 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.

पुष्पा 2 बड़े पैमाने पर कारोबार कर रही है और शुक्रवार को थोड़ी सी गिरावट देखने को मिली है, लेकिन वीकेंड पर बुकिंग काफी ज्यादा देखने को मिली है. जो इस फिल्म के लिए काफी अच्छी बात है. ये फिल्म अपने बॉक्स ऑफिस क्लेकशन से शाहरुख खान की फिल्म जवान के रिकॉर्ड का पीछे करेगी. पुष्पा 2 द रूल ने शुक्रवार को हिंदी में 55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. तेलुगु में फिल्म ने 27.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वहीं, तमिलनाडु 5.5 करोड़, कर्नाटक में फिल्म ने 60 लाख और केरल में 1.9 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.

फिल्म पुष्पा 2 किसी तरह शाम और रात के शो में काफी अच्छी कमाई कर रही है. ये लगातार चार दिनों में सबसे ज्यादा बीके जानी टिकट फिल्म में से एक है. ये तो अभी शुरुआती दिन हैं, लेकिन क्रिसमस वाले वीक तक ये फिल्म 500 करोड़ रुपये के क्लब में साफ शामिल होती दिख रही है. एक्शन से भरपूर इस सीक्वल पुष्पा 2 द रूल को फैंस और क्रिटिक्स दोनों से ही शानदार समीक्षा मिली है.

Read More
Next Story