
Race 4: क्या Sanam Teri Kasam के फेम Harshvardhan Rane बनेंगे Saif Ali Khan के सामने खलनायक?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म सनम तेरी कसम के मशहूर एक्टर हर्षवर्धन राणे को Race 4 में मुख्य विलेन के रूप में कास्ट किया जा सकता है.
फिल्म Race 4 में सैफ अली खान की लीड रोल में होने की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन फिल्म के निर्देशक बाकी कास्ट और शूटिंग लोकेशंस की जानकारी फिलहाल गुप्त रखी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साल 2025 में हर्षवर्धन राणे की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है. खासकर फिल्म सनम तेरी कसम की रि-रिलीज के बाद. इस सफलता के बाद उन्हें कई बड़े प्रोजेक्ट्स के ऑफर मिल रहे हैं, जिनमें से एक Race 4 में विलेन का रोल है.
हालांकि उनकी कास्टिंग अभी फाइनल नहीं हुई है, लेकिन इस बात की संभावना है कि वो इस भूमिका को निभाएंगे. अगर ऐसा हुआ तो ये रेस फ्रैंचाइज़ी के लिए एक बड़ा और रोमांचक ऐडिशन होगा. इससे पहले ऐसी अटकलें भी थीं कि फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी कास्ट किया जा सकता है. रेस फ्रैंचाइज़ी के लेखक शिराज अहमद ने बताया कि फिल्म जनवरी 2025 में फ्लोर पर जाएगी.
उन्होंने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट और कास्टिंग लगभग पूरी हो चुकी है. सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा की भागीदारी की पुष्टि की जा चुकी है, लेकिन बाकी स्टार कास्ट की ऑफिशियल घोषणा फिल्ममेकर्स द्वारा बाद में की जाएगी.
शिराज अहमद ने ये भी खुलासा किया कि Race 4 की कहानी फ्रैंचाइज़ी की पहली दो फिल्मों से जुड़ी होगी. यानी ये फिल्म रेस 1 और रेस 2 की यूनिवर्स को आगे बढ़ाएगी और पुरानी घटनाओं और किरदारों से इसका गहरा संबंध रहेगा. रेस फ्रैंचाइजी की पिछली फिल्म Race 3 रेमो डिसूजा में सलमान खान, अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह और साकिब सलीम नजर आए थे. अब Race 4 को एक एक्साइटिंग रिबूट के रूप में देखा जा रहा है और फैंस को फिल्म की आधिकारिक घोषणा का बेसब्री से इंतजार है.