Birth Anniversary Special: पहला सुपरस्टार, जिसने शोहरत के शिखर पर 15 साल की लड़की से रचाई थी शादी
x

Birth Anniversary Special: पहला सुपरस्टार, जिसने शोहरत के शिखर पर 15 साल की लड़की से रचाई थी शादी

राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की बर्थ एनिवर्सरी पर जानिए उनके सुपरस्टारडम, रिकॉर्डतोड़ करियर और कम उम्र में हुई शादी की पूरी कहानी.


हिंदी सिनेमा के इतिहास में अगर किसी एक नाम ने स्टार से सुपरस्टार बनने की परिभाषा बदल दी, तो वो नाम है राजेश खन्ना (Rajesh Khanna). आज उनकी 83वीं बर्थ एनिवर्सरी पर फैंस उन्हें याद कर रहे हैं. भले ही वो 13 साल पहले इस दुनिया को अलविदा कह चुके हों, लेकिन जब भी बॉलीवुड के गोल्डन एरा की बात होती है, राजेश खन्ना (Happy Birthday Rajesh Khanna) का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है. राजेश खन्ना (Rajesh Khanna movies) सिर्फ एक अभिनेता नहीं थे, बल्कि वो एक क्रेज थे. उनकी फिल्मों के बाहर लड़कियां उनके लिए खत लिखती थीं, लिपस्टिक से चिट्ठियां भेजती थीं और उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार करती थीं.

9 साल में बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जो आज भी कायम

राजेश खन्ना का बॉलीवुड सफर साल 1966 में शुरू हुआ और देखते ही देखते वो इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार बन गए. साल 1969 से 1971 के बीच उन्होंने ऐसा इतिहास रचा, जिसे आज तक कोई तोड़ नहीं पाया. उन्होंने लगातार 15 सोलो सुपरहिट फिल्में दी थीं. ये रिकॉर्ड आज भी कायम है. ‘आराधना’, ‘आनंद’, ‘कटी पतंग’, ‘सफर’, ‘अमर प्रेम’ जैसी फिल्मों ने उन्हें घर-घर का चहेता बना दिया.

शोहरत के शिखर पर लिया शादी का फैसला

जब राजेश खन्ना अपने करियर के पीक पर थे और लाखों फैंस उनकी दीवानी थीं, उसी दौरान उन्होंने अचानक शादी करने का फैसला किया. उनकी ये शादी जितनी चर्चित थी, उतनी ही विवादित भी. राजेश खन्ना ने खुद से आधी उम्र की एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया से शादी की थी.

15-16 साल की उम्र में बनीं डिंपल कपाड़िया दुल्हन

डिंपल कपाड़िया उस दौर में सिर्फ 15–16 साल की थीं, जब उन्होंने राजेश खन्ना से शादी की. साल 1973 में दोनों शादी के बंधन में बंधे. उस वक्त राजेश खन्ना की उम्र करीब 31 साल थी. डिंपल खुद राजेश खन्ना की फैन थीं. उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि जिनकी फिल्में देखकर वह बड़ी हुई हैं, वही शख्स एक दिन उनके जीवनसाथी बन जाएंगे.

शादी के बाद किया ब्लॉकबस्टर डेब्यू

शादी के कुछ ही महीनों बाद डिंपल कपाड़िया ने फिल्म ‘बॉबी’ से बॉलीवुड में एंट्री की. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई और डिंपल रातों-रात स्टार बन गईं. ‘बॉबी’ में उनके साथ ऋषि कपूर नजर आए थे, जो उनकी भी डेब्यू फिल्म थी. डिंपल की मासूमियत और स्क्रीन प्रेजेंस को दर्शकों ने खूब पसंद किया.

दो बेटियों के माता-पिता बने राजेश-डिंपल

शादी के बाद राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया दो बेटियों के माता-पिता बने. बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना और छोटी बेटी रिंकी खन्ना है. दोनों बेटियों ने अपने माता-पिता की तरह फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, लेकिन उन्हें वैसी लोकप्रियता और सफलता नहीं मिली, जैसी राजेश खन्ना को हासिल हुई थी. हालांकि ये शादी शुरुआत में काफी चर्चा में रही, लेकिन समय के साथ दोनों के रिश्ते में दरार आ गई. डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना अलग रहने लगे, हालांकि उन्होंने कभी तलाक नहीं लिया. राजेश खन्ना के आखिरी दिनों में भी डिंपल उनके साथ नजर आई थीं, जिससे ये साफ हुआ कि रिश्ते में दूरी के बावजूद भावनात्मक जुड़ाव बना रहा.

राजेश खन्ना सिर्फ बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार ही नहीं थे, बल्कि वो एक ऐसा दौर थे, जिसने हिंदी सिनेमा को नई पहचान दी. उनकी फिल्मों, उनका स्टारडम और उनकी पर्सनल लाइफ सब कुछ आज भी चर्चा में रहता है. उनकी शादी, विवाद, रिकॉर्ड और यादगार फिल्में सब मिलकर उन्हें एक लीजेंड बनाती हैं. राजेश खन्ना भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन बॉलीवुड की रगों में उनका नाम हमेशा जिंदा रहेगा.

Read More
Next Story