रजनीकांत-नागार्जुन-टक्कर
x

रजनीकांत की ‘कुली’ में नागार्जुन का जोकर-प्रेरित खलनायक अवतार

रजनीकांत की ‘कुली’ में नागार्जुन का जोकर-प्रेरित खलनायक अवतार पर्पल-क्रीम लुक के साथ चर्चा में है. लोकेश कनकराज का विजन फिल्म का बड़ा हाइलाइट है.


थलाइवा यानी रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म कुली का इंतजार आखिरकार खत्म होने जा रहा है. फैंस लंबे समय से इस मेगा-एक्शन फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब ये फिल्म आज यानी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म के रिलीज हुए ट्रेलर ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया था. फिल्म में रजनीकांत का दमदार एक्शन, ग्रैंड प्रोडक्शन और सितारों से सजी कास्ट ने ये साफ कर दिया है कि फिल्म ब्लॉकबस्टर एंटरटेनमेंट देने वाली है.

फिल्म की खास बात ये है कि इसमें न सिर्फ रजनीकांत हैं, बल्कि साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन, बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान, अनुभवी अभिनेता सत्यराज और टैलेंटेड श्रुति हासन जैसे सितारे भी शामिल हैं. इतनी दमदार स्टारकास्ट को एक साथ देखना दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.

नागार्जुन का खलनायक अवतार

फिल्म देखने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि नागार्जुन फिल्म में विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. हालांकि, ये किरदार साधारण खलनायक से काफी अलग और स्टाइलिश नजर आने वाला है. एक इंटरव्यू में नागार्जुन ने अपने किरदार के बारे में कई रोचक बातें साझा कीं. उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म के निर्देशक लोकेश कनकराज (जिन्हें लोग प्यार से ‘लोकी’ कहते हैं) बड़े DC कॉमिक्स फैन हैं. इस जुनून का असर उनके विजन और किरदार की डिजाइनिंग में भी देखने को मिला है. लोकेश ने नागार्जुन के किरदार की कॉस्ट्यूम के लिए क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म द डार्क नाइट के आइकॉनिक विलेन ‘जोकर’ से प्रेरणा ली. इस किरदार को दिवंगत अभिनेता हीथ लेजर ने निभाया था, जो अपनी डरावनी मुस्कान और मनोवैज्ञानिक गहराई के लिए आज भी याद किए जाते हैं.

खास कॉस्ट्यूम और रंगों का चुनाव

नागार्जुन ने बताया कि लोकेश कनकराज उनके किरदार में एक खास किस्म का ‘पागलपन’ और अनोखापन दिखाना चाहते थे. इसी कारण उनकी कॉस्ट्यूम के लिए खास रंगों का चुनाव किया गया—पर्पल और क्रीम का कॉम्बिनेशन. यह रंग न केवल उनके लुक को रहस्यमयी बनाते हैं, बल्कि किरदार में गहराई भी जोड़ते हैं. उन्होंने कहा, "मैंने पहले कभी ऐसे रंग नहीं पहने थे. लेकिन इस रोल के लिए यह अनुभव बेहद नया और रोमांचक रहा. लोकी को मेरे किरदार में जो इंटेंसिटी चाहिए थी, वो इन रंगों के जरिए और भी उभरकर आई."

लोकेश का विजन और दर्शकों की उम्मीदें

लोकेश कनकराज अपने किरदारों को सिर्फ एक्शन और डायलॉग से नहीं, बल्कि उनके लुक और बॉडी लैंग्वेज से भी परिभाषित करने के लिए जाने जाते हैं. कुली में नागार्जुन का यह नया अंदाज दर्शकों के लिए चौंकाने वाला होगा. फैंस के बीच पहले ही चर्चा शुरू हो चुकी है कि क्या नागार्जुन का यह किरदार आने वाले समय में साउथ सिनेमा का एक और आइकॉनिक विलेन बन सकता है. वहीं, रजनीकांत के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन टकराव देखना दर्शकों के लिए एक खास अनुभव होगा. कुली में जहां रजनीकांत का चार्म और एक्शन देखने को मिलेगा, वहीं नागार्जुन का जोकर-प्रेरित लुक फिल्म का बड़ा हाइलाइट साबित हो सकता है. अब देखना ये है कि यह जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कितना बड़ा धमाका करती है.

Read More
Next Story