
Ram Charan- Kiara Advani की 'Game Changer' अब हिंदी वर्जन में रिलीज, जानें कब और कहां देखें
राम चरण की राजनीतिक ड्रामा फिल्म गेम चेंजर अब हिंदी में भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने को है तैयार. जानें कब और कहां देखें.
साउथ के सुपरस्टार राम चरण की राजनीतिक ड्रामा फिल्म गेम चेंजर काफी हिट साबित हुई थी. जिसे शंकर ने डायरेक्ट किया है. अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है. हालांकि इस फिल्म के हिंदी वर्जन को देखने के लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ा, लेकिन अब ये 7 मार्च 2025 से Zee5 पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है.
फिल्म की कहानी
फिल्म गेम चेंजर की कहानी राम नंदन नाम के एक IAS अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भ्रष्टाचार और राजनीति में फैले अपराध को खत्म करने के लिए संघर्ष करता है. ये कहानी विशाखापट्टनम की है, जहां वो विलेन बॉबिली मोपिडेवी से टकराते हैं. फिल्म में कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं, जबकि अंजलि और श्रीकांत अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं.
थियेटर्स में फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली और ये उम्मीदों पर खरी उतरी थी. हालांकि, ओटीटी पर इसे अलग-अलग प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. फिल्म के तेलुगु, तमिल, कन्नड और मलयालम वर्जन 7 फरवरी 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिए गए थे. हिंदी दर्शकों को इस फिल्म का इंतजार था, जो अब Zee5 पर 7 मार्च 2025 से देखी जा सकेगी.
राम चरण के डबल रोल और उनकी परफॉर्मेंस की काफी सराहना की गई थी. साथ ही एस.जे. सूर्या के विलेन अवतार को भी पसंद किया गया. लेकिन निर्देशक शंकर की पुरानी स्टोरीटेलिंग को लेकर थोड़ी सी आलोचना हुई. फिल्म ने दुनियाभर में 180.45 करोड़ का कलेक्शन किया था. अब राम चरण अपने अगले प्रोजेक्ट RC16 की तैयारी में जुटे हैं, जिसे बुची बाबू सना डायरेक्ट कर रहे हैं.