Ram Gopal Varma ने बॉलीवुड को दी ये बेहतरीन एक्ट्रेस
x

Ram Gopal Varma ने बॉलीवुड को दी ये बेहतरीन एक्ट्रेस

उन्होंने कई ऐसी एक्ट्रेस को मौका दिया जिन्हें पहले कोई ज्यादा नहीं जानता था, लेकिन उनकी फिल्मों के बाद वो स्टार बन गईं.


राम गोपाल वर्मा हमेशा से एक अलग सोच वाले फिल्ममेकर रहे हैं. उनकी फिल्मों में कहानियां हटकर होती हैं और किरदार भी गहराई वाले होते हैं. खास बात ये है कि उन्होंने कई ऐसी एक्ट्रेस को मौका दिया जिन्हें पहले कोई ज्यादा नहीं जानता था, लेकिन उनकी फिल्मों के बाद वो स्टार बन गईं.

उर्मिला मातोंडकर की बात करें तो रंगीला के बाद उन्होंने भूत, कौन, और एक हसीना थी जैसी फिल्मों में भी शानदार अभिनय किया. उर्मिला को राम गोपाल वर्मा की पसंदीदा एक्ट्रेस भी माना जाता था. उन्होंने उर्मिला के साथ कई हिट फिल्में दीं और उन्हें अलग-अलग रोल्स में दिखाया.

रामू की फिल्मों में अंतरा माली भी एक अहम चेहरा रहीं. मस्त, नाच, और मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं जैसी फिल्मों में उन्होंने दमदार अभिनय किया. उन्होंने भी अपने अभिनय से ये साबित किया कि वो भी अलग और चुनौतीपूर्ण किरदार निभा सकती हैं.

नए जमाने की बात करें तो राम गोपाल वर्मा ने ईशा गुप्ता जैसी ग्लैमरस और टैलेंटेड एक्ट्रेस को भी फिल्मों में लिया. ईशा ने अपने अभिनय और स्टाइल से एक अलग पहचान बनाई. रामू की फिल्मों में उनकी मौजूदगी से फिल्म को नया लुक और अपील मिलती है.

इसके अलावा भी राम गोपाल वर्मा ने माधुरी दीक्षित, मनीषा कोइराला, जे.डी. चक्रवर्ती और प्रियंका के साथ कई बेहतरीन काम किए हैं. उनकी फिल्मों में महिला किरदार मजबूत, बोल्ड और यादगार होते हैं. इस तरह राम गोपाल वर्मा ने बॉलीवुड को सिर्फ अच्छी फिल्में ही नहीं दीं, बल्कि कई टैलेंटेड अभिनेत्रियों को भी मंच दिया. उनका योगदान फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत खास रहा है.

Read More
Next Story