Ram Gopal Verma का बड़ा बयान, Dhurandhar ने बॉलीवुड का कंफर्ट ज़ोन उजागर कर दिया
x

Ram Gopal Verma का बड़ा बयान, Dhurandhar ने बॉलीवुड का कंफर्ट ज़ोन उजागर कर दिया

राम गोपाल वर्मा (Ram gopal verma) ने रणवीर सिंह (ranveer singh) की फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) की जमकर तारीफ की.


फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा (Ram gopal verma) अपने बेबाक बयानों और अलग सोच के लिए जाने जाते हैं. एक बार फिर उन्होंने बॉलीवुड को लेकर ऐसा बयान दिया है, जो इंडस्ट्री में हलचल मचा रहा है. वर्मा (Ram gopal verma news) का कहना है कि ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) जैसी फिल्में जब रिलीज होती हैं, तो इंडस्ट्री के लोग उससे डर जाते हैं और उसे नजर अंदाज करने की कोशिश करते हैं. राम गोपाल वर्मा (Ram gopal verma movies) इन दिनों रणवीर सिंह (Ranveer singh) स्टारर जासूसी ड्रामा फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar news) के बड़े फैन बन चुके हैं. ये फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ (uri surgical strike) के डायरेक्टर आदित्य धर (aditya dhar) ने बनाई है और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिकॉर्ड बना रही है.

‘धुरंधर’ से बॉलीवुड को लगा खतरा?

राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक लंबा पोस्ट लिखा. उन्होंने कहा कि जब भी कोई पाथ-ब्रेकिंग और ऐतिहासिक हिट फिल्म आती है, तो बॉलीवुड के लोग उसे स्वीकार करने के बजाय नजरअंदाज करने लगते हैं. वर्मा ने लिखा, जब भी #धुरंधर जैसी क्रांतिकारी और बहुत बड़ी हिट फिल्म आती है, तो इंडस्ट्री के लोग उसे अनदेखा करना चाहते हैं. क्योंकि वो उसकी क्वालिटी और स्तर तक पहुंच ही नहीं सकते. इसलिए उन्हें ये फिल्म एक बुरे सपने जैसी लगती है, जो उन्हें उम्मीद होती है कि उनकी अपनी फिल्मों में लौटते ही खत्म हो जाएगा.

‘पैन इंडिया’ फिल्मों पर भी साधा निशाना

राम गोपाल वर्मा ने सिर्फ ‘धुरंधर’ की तारीफ ही नहीं की, बल्कि मौजूदा दौर की पैन इंडिया फिल्मों पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज जो बड़ी-बड़ी पैन इंडिया फिल्में बन रही हैं, वे सभी पुराने फॉर्मूले और सोच पर आधारित हैं. उन्होंने लिखा, आज जो भी तथाकथित पैन इंडिया फिल्में बन रही हैं, वो सभी ‘धुरंधर’ से पहले बनी फिल्मों को देखकर लिखी गई थीं. यानी वे ठीक उसके उलट हैं, जो ‘धुरंधर’ ने साबित कर दिखाया. वर्मा के मुताबिक, यही बात इंडस्ट्री के लिए सबसे ज्यादा चिंताजनक है.

50 सालों में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्म?

राम गोपाल वर्मा ने एक और चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा कि ‘धुरंधर’ सिर्फ एक बड़ी हिट फिल्म नहीं है, बल्कि ये पिछले 50 सालों में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्म बन चुकी है. उन्होंने कहा, धुरंधर’ न सिर्फ एक ओमेगा हिट है, बल्कि पिछले 50 सालों में सबसे ज्यादा चर्चा की जाने वाली फिल्म भी है. उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है और लोग इसे बॉलीवुड के लिए एक बड़ा आईना मान रहे हैं.

VFX, बड़े सेट और आइटम सॉन्ग पर तंज

राम गोपाल वर्मा ने उन फिल्ममेकर्स पर भी निशाना साधा, जो आज भी भारी VFX, महंगे सेट, आइटम सॉन्ग और हीरो पूजा के पुराने फॉर्मूले पर टिके हुए हैं. उन्होंने कहा, जो फिल्ममेकर आज भी इन्हीं मसाला फिल्मों के टेम्पलेट पर अटके हुए हैं, वो अपनी ही बनाई हुई जेल में फंस जाएंगे. उनका मानना है कि ऐसे डायरेक्टर्स कहानी और सच्चाई से दूर होते जा रहे हैं, और यही वजह है कि ‘धुरंधर’ जैसी फिल्में उन्हें असहज कर देती हैं.

आदित्य धर ने इंडस्ट्री को दिखाया आईना

राम गोपाल वर्मा ने फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर की खुलकर तारीफ की. उन्होंने कहा, आदित्य धर ने इंडस्ट्री को मजबूर कर दिया है कि वो अपनी फिल्मों को आईने में देखें और उनकी तुलना ‘धुरंधर’ जैसी खूबसूरत और दमदार फिल्म से करें. उनके मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने ये साबित कर दिया है कि अच्छी कहानी, मजबूत निर्देशन और सच्चे किरदार ही दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचते हैं.

बॉक्स ऑफिस पर भी ‘धुरंधर’ का जलवा

रणवीर सिंह की इस फिल्म में अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और सौम्या टंडन जैसे कई दमदार कलाकार नजर आते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिसंबर की शुरुआत में रिलीज़ हुई ‘धुरंधर’ अब तक 600 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है और यह भारत की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है. राम गोपाल वर्मा का बयान साफ इशारा करता है कि ‘धुरंधर’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि बॉलीवुड के लिए चेतावनी है. ये फिल्म बताती है कि दर्शक अब घिसे-पिटे फॉर्मूलों से आगे निकल चुके हैं और उन्हें कुछ नया, सच्चा और दमदार चाहिए. ऐसे में आने वाला वक्त बताएगा कि बॉलीवुड इस आईने को स्वीकार करता है या फिर इसे नज़रअंदाज़ करता रहेगा.

Read More
Next Story