
Randeep Hooda ने किया खुलासा, Battle of Saragarhi फिल्म रद्द होने से हो गए थे डिप्रेशन का शिकार
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में रणदीप हुड्डा ने अपनी अधूरी रह गई फिल्म बैटल ऑफ सारागढ़ी को लेकर खुलकर बात की.
रणदीप हुड्डा जो इन दिनों सनी देओल के साथ फिल्म जाट में अपने खलनायक किरदार को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में अपने करियर की एक बड़ी निराशा के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि उन्होंने तीन साल तक बैटल ऑफ सारागढ़ी नाम की एक फिल्म पर मेहनत की थी, लेकिन ये प्रोजेक्ट अक्षय कुमार की केसरी के आने के बाद बंद कर दिया गया. रणदीप ने कहा, वो फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई थी, लेकिन जब केसरी बननी शुरू हुई. तब उनके प्रोजेक्ट को अचानक बंद कर दिया गया. इससे वो बेहद निराश और डिप्रेशन में चले गए थे.
रणदीप ने जताई नाराजगी
एक इंटरव्यू में रणदीप ने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स ठुकरा दिए थे, क्योंकि वो इस ऐतिहासिक युद्ध पर पूरी तरह से समर्पित थे. उन्होंने ये भी कहा कि जब केसरी की शूटिंग शुरू हुई. तब उनकी फिल्म पर पहले से काम चल रहा था. ऐसे में उन्हें लगा कि ये बात बदतमीजी और अपमानजनक थी. रणदीप ने खुलासा किया कि उनकी फिल्म का लगभग 30–40% हिस्सा शूट हो चुका था.
सिख किरदार के लिए लिया था 'गुरु ग्रंथ साहिब' के सामने वचन
रणदीप ने बताया कि वो फिल्म में एक सच्चे और गहराई वाले सिख किरदार को निभाना चाहते थे, न कि सिर्फ एक सतही रोल. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब के सामने वचन लिया था और फिल्म को सिख धर्म की भावना के साथ बनाना चाहते थे. रणदीप ने कहा, मैं इस किरदार में पूरी तरह से डूब गया था और मेरी फिल्म में मैं अकेला सिख अभिनेता था.
एक्सट्रैक्शन 2 तक छोड़ दी थी
इतना ही नहीं रणदीप ने फिल्म Extraction 2 का रोल भी छोड़ दिया था ताकि बैटल ऑफ सारागढ़ी पर फोकस कर सकें, लेकिन फिल्म के रद्द हो जाने से वो दिल से टूट गए और उन्होंने माना कि इसके बाद वह गहरे डिप्रेशन में चले गए थे. उन्होंने अंत में कहा- इस फिल्म को लेकर मैंने जो सपना देखा था. वो अधूरा रह गया. कुछ लोगों के लालच की वजह से ये फिल्म पूरी नहीं हो पाई.