रणवीर अलाहबादिया ने विवादित टिप्पणी पर मांगी माफी, शो से टिप्पणी हटाने की अपील की
x

रणवीर अलाहबादिया ने विवादित टिप्पणी पर मांगी माफी, शो से टिप्पणी हटाने की अपील की

रणवीर अलाहबादिया ने सोशल मीडिया पर चल रहे शो इंडियाज़ गोट लैटेंट पर पेरेंट्स के इंटिमेट रिलेशन को लेकर काफी विवादित टिपण्णी की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ पुलिस से शिकायत भी की।


Ranveer Allahabadia Controversial Remark : सोशल मीडिया पर चलने वाले कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लैटेन्ट में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया के द्वारा पेरेंट्स के इंटीमेट लाइफ पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद शुरू हुए विवाद के चलते अब रणवीर ने माफी मांग ली है। रणवीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर इस विवादित बयान के लिए अपनी गलती स्वीकार की और शो के मेकर्स से अनुरोध किया कि उस हिस्से को वीडियो से हटा दिया जाए, जिसमें उन्होंने पेरेंट्स को लेकर असंवेदनशील टिप्पणी की थी।


रणवीर की माफी का संदेश
रणवीर ने एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, “मुझे वो नहीं कहना चाहिए था, जो मैंने कहा। मुझे खेद है। मेरा कमेंट न सिर्फ गलत था, बल्कि वो हास्यास्पद भी था। कॉमेडी मेरी ताकत नहीं है, और मैं बस माफी मांगने के लिए यहां आया हूं। मैं इस तरह के कमेंट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहता था।”

पारिवारिक सम्मान पर जोर
रणवीर ने आगे कहा, “मैं यहां कोई सफाई या रिफ्रेंस देने के लिए नहीं आया हूं, मैं सिर्फ माफी मांगने के लिए हूं। मैंने व्यक्तिगत रूप से निर्णय लेने में चूक की, और यह मेरे लिए सही नहीं था। पॉडकास्ट का दर्शक वर्ग सभी उम्र के होते हैं, और मैं वो व्यक्ति नहीं बनना चाहता जो जिम्मेदारी को हल्के में लेता है। परिवार वो अंतिम चीज है, जिसका मैं कभी अनादर नहीं करूंगा।”

वीडियो से विवादित हिस्से को हटाने की गुजारिश
रणवीर ने अपनी गलती को स्वीकारते हुए शो के मेकर्स से यह अपील भी की कि वीडियो से उस हिस्से को हटा दिया जाए, जिसमें उन्होंने पेरेंट्स की निजी जिंदगी के बारे में विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा, “मैं वादा करता हूं कि मैं खुद को बेहतर करूंगा। और मुझे उम्मीद है कि आप मुझे माफ करेंगे क्योंकि मैं एक इंसान हूं, और मुझे अपनी गलती का एहसास है।”

रणवीर अलाहबादिया विवाद का विवरण
यह विवाद तब शुरू हुआ जब रणवीर अलाहबादिया ने इंडियाज गॉट लैटेंट शो में पेरेंट्स की इंटीमेट लाइफ के बारे में एक विवादित बयान दिया। इस बयान को लेकर न केवल रणवीर आलोचना के घेरे में आए, बल्कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो के आयोजकों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई।
इस मामले में मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन फिलहाल FIR दर्ज नहीं की गई है। मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू करने की पुष्टि की है।

ये माफ़ी दिल से या पुलिस के डर से?
अहम बात ये भी है कि रणवीर ने माफ़ी मांग ली है और जो कहा उसके लिए किसी प्रकार का तर्क वितर्क नहीं किया। लेकिन उनके माफ़ी मांगने से पहले मुंबई पुलिस में इस मामले की शिकायत भी की गयी, जिस पर पुलिस ने जांच करने की बात कही। ऐसा भी माना जा रहा है कि पुलिस केस से बचने के चलते रणवीर ने बगैर किसी तर्क वितर्क के माफ़ी मांग ली है।


Read More
Next Story