
रणवीर सिंह ने छोड़ी Don 3, अब इस नई फिल्म पर लगाएंगे पूरा फोकस
धुरंधर की जबरदस्त सफलता के बाद रणवीर सिंह ने Don 3 से बाहर होने का फैसला किया है.
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म ‘धुरंधर’ की जबरदस्त सफलता को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है और बॉक्स ऑफिस पर भी इसने धमाल मचा दिया है. इसी बीच रणवीर सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसने उनके फैंस को चौंका दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर सिंह अब मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Don 3’ का हिस्सा नहीं रहेंगे. बताया जा रहा है कि रणवीर ने ये फैसला खुद लिया है और इसकी सबसे बड़ी वजह ‘धुरंधर’ की अपार सफलता मानी जा रही है. पहले प्लान था कि ‘धुरंधर’ की रिलीज के तुरंत बाद रणवीर फरहान अख्तर की फिल्म ‘Don 3’ की तैयारी शुरू करेंगे, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं.
धुरंधर के बाद बदला रणवीर का प्लान
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘धुरंधर’ के बाद रणवीर सिंह को ये साफ हो गया है कि वो आगे किस तरह की फिल्में करना चाहते हैं. वो अब ऐसे प्रोजेक्ट्स चुनना चाहते हैं, जो उन्हें एक एक्टर के तौर पर नया चैलेंज दें और अलग पहचान बनाएं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर अब संजय लीला भंसाली, लोकेश कनगराज और एटली जैसे बड़े और चर्चित फिल्ममेकर्स के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं. रणवीर का मानना है कि इन डायरेक्टर्स के साथ काम करके वह अपने करियर को एक नई दिशा दे सकते हैं.
Don 3 छोड़ने की बड़ी वजह
मीडिया रिपोर्ट में आगे ये भी कहा गया है कि रणवीर सिंह लगातार गैंगस्टर फिल्मों में नजर नहीं आना चाहते. ‘धुरंधर’ पहले ही इस जॉनर में उनकी मजबूत पहचान बना चुकी है. ऐसे में वो नहीं चाहते कि दर्शक उन्हें एक ही तरह के किरदारों में देखने लगें. यही वजह है कि रणवीर ने फरहान अख्तर की ‘Don 3’ से दूरी बना ली है. उनके इस फैसले के बाद फिल्म को फिलहाल पोस्टपोन कर दिया गया है और मेकर्स को अब नए लीड एक्टर की तलाश करनी होगी.
अब इस फिल्म पर करेंगे फोकस
Don 3 को छोड़ने के बाद रणवीर सिंह अब अपने दूसरे प्रोजेक्ट पर पूरी तरह फोकस करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने डायरेक्टर जय मेहता की फिल्म ‘प्रलय’ की शूटिंग को प्राथमिकता देने का फैसला किया है. रणवीर चाहते हैं कि ‘प्रलय’ की शूटिंग तय समय से पहले ही शुरू हो जाए. इसके लिए वो खुद अपने डेट्स और शूटिंग शेड्यूल को मैनेज करने में जुट गए हैं. कहा जा रहा है कि रणवीर इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं ताकि आगे के बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए रास्ता साफ हो सके.
Don 3 के लिए नए एक्टर की तलाश
रणवीर सिंह के बाहर होने के बाद अब Don 3 की टीम नए लीड एक्टर की तलाश में जुट गई है. मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म की शूटिंग जनवरी 2026 के आखिर तक शुरू हो जाए, इसलिए कास्टिंग पर तेजी से काम किया जा रहा है. हालांकि, फिल्म को लेकर अभी कई चीजें ऑफिशियल नहीं हैं. खबरों की मानें तो कृति सेनन इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आ सकती हैं, लेकिन मेकर्स की तरफ से अब तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
रणवीर का करियर फेज
रणवीर सिंह का यह फैसला साफ दिखाता है कि वह इस समय अपने करियर को लेकर बेहद सोच-समझकर कदम उठा रहे हैं. ‘धुरंधर’ की सफलता के बाद वो सिर्फ बड़ी फिल्मों का हिस्सा नहीं बनना चाहते, बल्कि ऐसे किरदार चुनना चाहते हैं जो उन्हें एक कलाकार के तौर पर और मजबूत बनाएं. फैंस के लिए भले ही रणवीर को Don 3 में न देख पाने का अफसोस हो, लेकिन उनकी आने वाली फिल्में ये साफ कर देती हैं कि वह आगे भी बड़े धमाके करने वाले हैं.

