
स्टार पावर का तिहरा धमाका! ‘धुरंधर’ में रणवीर, माधवन- अक्षय खन्ना की नई जोड़ी
धुरंधर ट्रेलर में रणवीर सिंह, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और संजय दत्त रोमांचक किरदारों में दिखते हैं. क्रॉस-बॉर्डर ऑपरेशन्स और देशभक्ति से भरी कहानी.
आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो चुका है और सोशल मीडिया पर इसका जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है. इस फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल जैसे दमदार कलाकार नजर आते हैं. फिल्म में सारा अर्जुन भी अपना डेब्यू कर रही हैं, जिन्हें दर्शक पहले बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट पहचानते थे. फिल्म को सच्ची और प्रेरित करने वाली वास्तविक घटनाओं पर आधारित बताया गया है, जिसमें क्रॉस-बॉर्डर इंटेलिजेंस ऑपरेशन्स और भारतीय खुफिया अधिकारियों के बलिदान को दिखाया गया है.
जुलाई में रणवीर सिंह के जन्मदिन पर रिलीज हुए पहले लुक के बाद से ही यह फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है. ट्रेलर की शुरुआत अर्जुन रामपाल के किरदार से होती है, जो पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जिया-उल-हक की मशहूर लाइन—“Bleed India with a thousand cuts”—को एक खौफनाक अंदाज़ में दोहराता है. इसी पल से दर्शक समझ जाते हैं कि कहानी गहरी, तीखी और राष्ट्रवाद से भरपूर होने वाली है. इसके बाद ट्रेलर में एक-एक कर सभी मुख्य किरदार सामने आते हैं, और जैसे ही वो स्क्रीन पर आते हैं, उनकी एंट्री से कहानी की गंभीरता और बढ़ जाती है.
माधवन का प्रभावशाली किरदार
सबसे पहले आर. माधवन दिखाई देते हैं. उनका किरदार शांत, समझदार और बेहद रणनीतिक लगता है. ट्रेलर में उनका एक डायलॉग “अब पाकिस्तान को उसकी करतूतों का जवाब मिलना चाहिए” सीधे दर्शकों के दिल तक पहुंचता है. उनका ऑन-स्क्रीन नाम है चेरियोटर ऑफ कर्मा अजय सन्याल. उन्हें देखकर साफ लगता है कि कहानी के भीतर उभरने वाला तूफान इन्हीं से होकर गुजरेगा.
अक्षय खन्ना का शिकारी रूप
अक्षय खन्ना रहमान डकैत के रूप में नजर आते हैं, जिन्हें Apex Predator कहा गया है. उनका लुक और उनकी स्क्रीन उपस्थिति दोनों ही दर्शकों का ध्यान खींच लेते हैं. लंबे समय बाद अक्षय का इतना तीखा और गंभीर रूप देखकर फैंस बेहद उत्साहित हैं.
संजय दत्त का ‘जिन्न’ अवतार
इसके बाद संजय दत्त आते हैं. एक ऐसे किरदार में जिसे लोग डर के मारे The Jinn कहते हैं. उनका सख्त, रहस्यमय और डर पैदा करने वाला लुक कहानी में खतरे का एक नया स्तर जोड़ देता है और फिर आते हैं रणवीर सिंह Wrath of God. सबसे आखिर में रणवीर सिंह की एंट्री होती है. उनका किरदार Wrath of God यानी ‘ईश्वर का प्रकोप’ कहलाता है. उनका रफ़, इंटेंस और उग्र अवतार फैंस को तुरंत पकड़ लेता है. सोशल मीडिया पर लोग सबसे ज्यादा उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं.
रणवीर के एक डायलॉग—“Main Ghayal hoon, isiliye Ghatak hoon”—ने तो लोगों को सनी देओल की याद दिला दी. यही वजह है कि फैंस कॉमेंट्स में इसे 'अगला ब्लॉकबस्टर' कह रहे हैं. फिल्म की सबसे बड़ी ताकत—इसका स्टारकास्ट देशभक्ति, खुफिया मिशन और आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई—ये सब इस फिल्म की थीम का हिस्सा हैं, लेकिन जिस चीज़ ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है, वो है इसका एन्सेंबल कास्ट. हर अभिनेता अपनी स्क्रीन टाइम में पूरी ताकत झोंकता नजर आता है और उनके लुक्स ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस लिख रहे हैं.
लंबी फिल्म, दो हिस्सों में रिलीज
खबरों के मुताबिक धुरंधर की लंबाई लगभग 185 मिनट है और यह दो पार्ट्स में रिलीज की जाएगी. यह रणवीर सिंह की अब तक की सबसे लंबी फिल्म हो सकती है. फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, और ट्रेलर देखकर लग रहा है कि यह साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बनने वाली है.

