
Rashmika-Vijay Engagement: गुपचुप सगाई से चौंकाए फैन्स, ऐसे शुरू हुई थी रश्मिका और विजय देवरकोंडा की लव स्टोरी!
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सेरेमनी विजय देवरकोंडा के हैदराबाद वाले घर पर परिवार और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई.
साउथ इंडस्ट्री की सबसे चर्चित जोड़ी रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने आखिरकार अपने रिश्ते को नया नाम दे दिया है. दोनों ने बिना किसी मीडिया शोर-शराबे के 3 अक्टूबर को सगाई (Engagement) कर ली. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सेरेमनी विजय देवरकोंडा के हैदराबाद वाले घर पर परिवार और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई. किसी को भनक तक नहीं लगी और जब यह खबर बाहर आई, तो फैन्स हैरान रह गए. हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने भी इस सगाई की ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं दी है और न ही दोनों को एक साथ कैमरे के सामने देखा गया है. बावजूद इसके, साउथ सिनेमा के फैंस इस कपल को बधाइयों से सराबोर कर रहे हैं.
कैसे शुरू हुई प्रेम कहानी
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की मुलाकात पहली बार साल 2017 में हुई थी. उस समय रश्मिका अपनी पिछली रिलेशनशिप से बाहर आई थीं. वो एक्टर रक्षित शेट्टी से अलग हो चुकी थीं. इसी दौरान उन्हें फिल्म ‘गीता गोविंदम (Geetha Govindam)’ का ऑफर मिला, जिसमें उनके अपोजिट विजय देवरकोंडा कास्ट किए गए. यही फिल्म बनी उनके रिश्ते की शुरुआत की वजह. शूटिंग के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई, फिर यह दोस्ती धीरे-धीरे नज़दीकी में बदल गई. पर्दे पर इनकी केमिस्ट्री जितनी नेचुरल थी, पर्दे के पीछे भी उतनी ही सच्ची लगने लगी.
जब ऑन-स्क्रीन रोमांस बना रियल लाइफ कनेक्शन
‘गीता गोविंदम’ की सफलता के बाद इस जोड़ी को फिर से फिल्म ‘डियर कॉमरेड’ में साथ देखा गया. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी बॉन्डिंग और मजबूत हुई. लोगों ने इनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को खूब सराहा और यहीं से अफवाहों का दौर शुरू हुआ कि रश्मिका और विजय सिर्फ दोस्त नहीं हैं. धीरे-धीरे ये अफवाह सच्चाई की ओर बढ़ने लगी. दोनों कई बार एक-दूसरे के साथ हॉलिडे पर जाते देखे गए, हालांकि उन्होंने हमेशा कहा कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.
साथ में छुट्टियों पर बढ़ी नजदीकियां
साल 2022 के बाद से यह कपल कई बार मालदीव, दुबई और यूरोप जैसी जगहों पर एक साथ स्पॉट किया गया. सोशल मीडिया पर दोनों की फोटोज भले ही अलग-अलग अकाउंट से पोस्ट होती थीं, लेकिन बैकग्राउंड देखकर फैंस समझ जाते थे कि दोनों साथ हैं. रश्मिका और विजय ने अपने रिश्ते को कभी खुले तौर पर स्वीकार नहीं किया, लेकिन दोनों के करीबी दोस्तों ने इशारों में उनकी बॉन्डिंग की पुष्टि की थी.
शादी की खबरों ने मचाई सनसनी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिका और विजय देवरकोंडा अगले साल फरवरी 2026 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. दोनों के परिवारों ने भी इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया है और तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. हालांकि, दोनों अपने करियर के पीक पर हैं, इसलिए उन्होंने शादी से पहले एक लो-की इंगेजमेंट करने का फैसला किया ताकि मीडिया का ध्यान उन पर न जाए.
फैंस की प्रतिक्रिया
रश्मिका और विजय साउथ सिनेमा के पावर कपल माने जाते हैं. दोनों की जोड़ी न सिर्फ पर्दे पर हिट रही है बल्कि अब रियल लाइफ में भी फैंस के दिलों पर राज कर रही है. सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार #RashmikaVijayEngagement ट्रेंड करा रहे हैं। किसी ने लिखा, इन्होंने प्यार को सादगी से निभाया, बिना दिखावे के सच्चाई से. एक अन्य यूजर ने कहा, गीता गोविंदम की लव स्टोरी अब हकीकत बन गई है, अब बस शादी का इंतज़ार है.
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. सेट पर शुरू हुआ रिश्ता अब असल ज़िंदगी में भी मुकाम तक पहुंच गया है. फैंस को अब बस उनकी शादी का इंतज़ार है, जो संभवत अगले साल 2026 की शुरुआत में होगी. उनकी कहानी ये साबित करती है कि सच्चा प्यार कैमरे की रोशनी में नहीं, बल्कि दिल की सच्चाई से चमकता है.