इस मशहूर सिंगर की बेटी के रुप में जानी जाती थीं रेखा, 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में किया खुलासा
कपिल शर्मा के शो में रेखा ने इस मशहूर बेटी की होने की बात की. जिन्हें वो मम्मा कहकर बुलाती थी.
हिंसी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्री रेखा हाल ही में नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में दिखाई दीं और दुनिया को दिखाया कि वो आज भी खूबसूरती के मामले में बड़ी- बड़ी एक्ट्रेस को मात देती हैं. इस शो में उन्होंने न केवल अपने एक्स प्रेमी अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति के हर एपिसोड को देखने की बात स्वीकार की, बल्कि उन्होंने फेमस सिंगर की बेटी होने के बारे में भी खुलासा किया और बताया कि कैसे उन्होंने उन्हें 'मम्मा' कहना शुरू कर दिया था.
कपिल शर्मा के इस शो के लिए रेखा ने एक खूबसूरत सुनहरी कांजीवरम साड़ी को चुना था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी. इस साड़ी के साथ उन्होंने लाल लिपस्टिक, बालों का जूड़ा बनाकर और लाल गुलाबों से सजे हुए अपने सिग्नेचर स्टाइल को बखूबी दिखाया. शो के एक सेगमेंट के दौरान, कपिल ने रेखा से लता मंगेशकर की नकल करने को कहा. रेखा ने कपिल शर्मा के शो बताया था कि, वो लता मंगेशकर के बहुत करीब थी. अगर अगले जन्म में उन्हें अपनी बेटी के तौर पर किसी को पाना होगा तो वो चाहेंगी कि लता मंगेशकर ही उनकी बेटी हों.
उन्होने आगे बताया कि लता जी का जन्मदिन था. वो उनके जन्मदिन पर गई. उस पार्टी में रेखा ने लता दीदी को बहुत बड़ा फैन बताया. रेखा ने उनसे ये भी कहा कि भगवान करे उनके जैसी बेटी वो अगले जन्म में पाए. इस बात लता ने कहा अगले जन्म में क्यों, मैं इस जन्म में ही तुम्हारी बेटी हूं. फिर क्या था रेखा ने लता जी को कहा अगले जन्म में क्यों मैं इस जन्म में आपकी बेटी हूं. इसके बाद वो मेरे पास आईं और बोलीं- मम्मा, मम्मा. वो दिन है और आज का दिन है अभी भी उनकी आवाज मेरे कानों में गूंजती है...मम्मा.