Richest Actors: ये है Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के सबसे अमीर स्टार, जानें कितना कमाते हैं?
x

Richest Actors: ये है Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के सबसे अमीर स्टार, जानें कितना कमाते हैं?

Dilip Joshi, Munmun Dutta, Shyam Pathak और तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सबसे अमीर सितारे की लिस्ट आप हमारी इस स्टोरी में जुरुर पढ़े. साथ ही जानें किनती संपत्ति के हैं मालिक.


तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) टेलीविजन स्क्रीन पर सबसे हिट कॉमेडी शो में से एक है. ये शो अपनी अनोखी कहानी से दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रहा है. एक नजर शो के सबसे अमीर एक्टर्स पर.

शो में जेठालाल चंपकलाल (Jethalal Champaklal) का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी (Dilip Joshi) घर-घर में मशहूर हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वो इस शो के लिए हर एक एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपये फीस चार्ज करते हैं. उनकी नेटवर्थ करीब 43 करोड़ रुपये बताई जाती है.

शो में बबीता अय्यर (Babita Iyer) का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) एक एपिसोड के लिए लगभग 35,000 से 50,000 रुपये चार्ज करती हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनकी कुल संपत्ति लगभग 30 करोड़ रुपये बताई जाती है.

श्याम पाठक (Shyam Pathak) शो में पत्रकार पोपटलाल (Patrakar Popatlal) की भूमिका निभाते हैं और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लगभग 60,000 रुपये लेते हैं और उनकी कुल संपत्ति लगभग 1 करोड़ रुपये है.

जेठाला (Jethala) के पिता चंपकलाल जयंतीलाल गड़ा (Champaklal Jayantilal Gada) का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट (Amit Bhatt) एक एपिसोड के लिए 70,000 से 80,000 रुपये फीस लेते हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उनकी नेटवर्थ करीब 16.4 करोड़ रुपये बताई जाती है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शो में मिस्टर अय्यर (Mr Iyer) का किरदार निभाने वाले तनुज महाशब्दे (Tanuj Mahashabde) 65,000 से 80,000 रुपये चार्ज करते हैं और उनकी कुल संपत्ति लगभग 30 करोड़ रुपये है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आत्माराम टुकरन भिड़े (Aatmaram Tukaran Bhide) की भूमिका निभाने वाले मंदार चंदवाडकर (Mandar Chandwadkar) कथित तौर पर एपिसोड के लिए लगभग 80,000 रुपये लेते हैं और उनकी कुल संपत्ति लगभग 10 करोड़ रुपये है.

शो में माधवी आत्माराम (Madhavi Aatmaram) की भूमिका निभाने वाली सोनालिका जोशी (Sonalika Joshi) एक एपिसोड के लिए लगभग 35,000 रुपये चार्ज करती हैं और उनकी कुल संपत्ति लगभग 10 करोड़ रुपये बताई जाती है.

Read More
Next Story