
Rohit Shetty का बड़ा ऐलान, ‘सिंबा 2’- ‘सूर्यवंशी 2’ में कॉप यूनिवर्स का दिखेगा दमदार एक्शन
रणवीर सिंह की ‘सिंबा’ और अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ को अब सीक्वल मिलेंगे.
बॉलीवुड के सुपरहिट डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने मशहूर कॉप यूनिवर्स को लेकर कई बड़ी बातें शेयर की उन्होंने साफ कर दिया है कि रणवीर सिंह की सिंबा और अक्षय कुमार की सूर्यवंशी को अब सीक्वल मिलेंगे और इसके साथ-साथ इस यूनिवर्स में नए किरदार और फिल्में भी जुड़ेंगी.
ऐसे हुई थी इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत
रोहित शेट्टी ने बताया कि जब उन्होंने 2011 में सिंघम बनाई थी. तब उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि ये एक दिन इतनी बड़ी फ्रेंचाइजी बन जाएगी. उस समय कोई यूनिवर्स बनाने का प्लान नहीं था, लेकिन जब सिंबा बनी तो उन्हें कहानी को जोड़ने का आइडिया आया. इसी के साथ सूर्यवंशी को इंट्रोड्यूस किया गया और एक नई तरह की हिंदी फिल्म यूनिवर्स का जन्म हुआ.
क्या कहा रोहित शेट्टी ने?
हमने जब सिंघम बनाई थी, तब सिर्फ एक फिल्म की तरह सोचा था. लेकिन फिर सिंबा आई और वहीं से यूनिवर्स बनाने की सोच आई. सूर्यवंशी के साथ वो यूनिवर्स और बड़ा हुआ. अब सिंबा 2, सूर्यवंशी 2 और नई फिल्मों के जरिए ये दुनिया और भी बड़ी होगी.
Singham Again बना टर्निंग पॉइंट
2024 में रिलीज हुई Singham Again इस यूनिवर्स का अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट था. इस फिल्म में कई सुपरस्टार्स ने एक साथ स्क्रीन शेयर की अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ. रोहित शेट्टी ने ये भी साफ किया कि दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ जैसे नए कैरेक्टर्स सिर्फ मेहमान भूमिका में नहीं हैं. उनके लिए अलग-अलग कहानियां बनाई गई हैं और भविष्य में उनकी अपनी सोलो फिल्में भी देखने को मिल सकती हैं. ये किरदार सिर्फ 10-15 मिनट के लिए नहीं हैं इनका भी एक मजबूत रोल है और हम इन पर आगे काम करेंगे.
क्या आने वाला है?
सिंबा 2 – रणवीर सिंह की धमाकेदार वापसी एक नए मिशन के साथ. सूर्यवंशी 2 – अक्षय कुमार फिर से एक्शन में नए विलन और नई चुनौती नए किरदारों पर आधारित फिल्में टाइगर श्रॉफ और दीपिका के स्पिन ऑफ प्रोजेक्ट्स और भी क्रॉसओवर फिल्में, जिसमें कई सुपरकॉप्स एक साथ आएंगे.