
Saare Jahaan Se Accha ट्रेलर रिलीज, Pratik Gandhi बनेंगे भारत के जासूस
सीरीज में प्रतीक एक RAW एजेंट का किरदार निभा रहे हैं, जो एक बेहद खतरनाक मिशन पर पाकिस्तान की सरजमीं में दाखिल होता है.
प्रतीक गांधी एक बार फिर दमदार अंदाज में वापस आ गए हैं और इस बार वो दर्शकों को देशभक्ति से भरे एक जबरदस्त जासूसी ड्रामा में नजर आएंगे. उनकी नई वेब सीरीज का नाम है 'सारे जहां से अच्छा', जिसका ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है. इस सीरीज में प्रतीक एक RAW एजेंट का किरदार निभा रहे हैं, जो एक बेहद खतरनाक मिशन पर पाकिस्तान की सरजमीं में दाखिल होता है.
सीरीज की कहानी क्या है?
'सारे जहां से अच्छा' की कहानी 1970 के दशक पर आधारित है. जब भारत और पाकिस्तान के बीच खुफिया एजेंसियों का युद्ध जोरों पर था. एक तरफ था भारत का RAW (Research and Analysis Wing) और दूसरी तरफ पाकिस्तान की ISI (Inter-Services Intelligence). इस पृष्ठभूमि पर बनी ये सीरीज एक थ्रिलिंग जासूसी मिशन पर केंद्रित है, जिसमें जीत सिर्फ जासूस की नहीं, बल्कि पूरे देश की होती है.
ट्रेलर में क्या खास है?
ट्रेलर की शुरुआत होती है एक सख्त चेतावनी के साथ, जिसे रजत कपूर देते हैं. जो प्रतीक गांधी यानी विष्णु शंकर के बॉस बने हैं. वो कहते हैं, डर जरूरी है, क्योंकि ये आपको सतर्क रखता है. इसके बाद हम देखते हैं कि विष्णु और उनकी पत्नी (जिसे निभाया है तिलोत्तमा शोम ने) पाकिस्तान पहुंचते हैं. उनका मिशन है पाकिस्तान के न्यूक्लियर प्लांट की जानकारी हासिल करना और किसी भी कीमत पर उनके मिशन को नाकाम करना. ट्रेलर में ये भी कहा गया है कि अगर ये मिशन फेल हुआ, तो ये सिर्फ एक इंसान की हार नहीं होगी. ये देश की हार होगी और अगला युद्ध, शायद आखिरी विश्व युद्ध भी साबित हो सकता है.
प्रतीक गांधी का किरदार है बेहद पेचीदा
प्रतीक गांधी का किरदार विष्णु एक बहुत ही शांत, समझदार और रणनीतिक सोच रखने वाला जासूस है. वो दुश्मन के इलाके में हर कदम फूंक-फूंक कर रखता है. इस रोल में प्रतीक ने एक दमदार और गंभीर अंदाज अपनाया है, जो अब तक के उनके सबसे अलग किरदारों में से एक माना जा रहा है. इस मिशन में उसका सामना होता है एक ISI एजेंट मुर्तजा मलिक से, जिसे हराना विष्णु के लिए आसान नहीं होगा, लेकिन इस जंग में न कोई दोस्त है और न भरोसा बस मिशन और देश के लिए कुर्बानी.
सीरीज की स्टारकास्ट
इस वेब सीरीज में कई जाने-माने कलाकार भी नजर आएंगे. प्रतीक गांधी – RAW एजेंट विष्णु शंकर. तिलोत्तमा शोम विष्णु की पत्नी. रजत कपूर विष्णु के बॉस. सुहैल नैयर, कृतिका कामरा और अनूप सोनी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
प्रतीक गांधी ने क्या कहा?
अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए प्रतीक गांधी ने कहा, विष्णु की दुनिया में गलती की कोई जगह नहीं है. उसे हर कदम बहुत सोच-समझकर चलना होता है. मैं इस किरदार की गंभीरता और भारत के लिए उसकी अदृश्य लड़ाई से बहुत जुड़ाव महसूस करता हूं. उन्होंने कहा कि वो बहुत एक्साइटेड हैं कि दर्शक अब इस सीरीज की दुनिया का हिस्सा बन पाएंगे.
कब और कहां देख सकते हैं?
'सारे जहां से अच्छा' का निर्देशन गौरव शुक्ला ने किया है और इसे बॉम्बे फेबल्स ने बनाया है. ये सीरीज 13 अगस्त को ZEE5 पर स्ट्रीम होगी यानी स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले. अगर आपको पसंद हैं देशभक्ति, जासूसी और थ्रिलर कहानियां, तो ‘सारे जहां से अच्छा’ आपके लिए परफेक्ट सीरीज हो सकती है. प्रतीक गांधी एक बार फिर साबित करते हैं कि वो सिर्फ बिजनेस ड्रामा ही नहीं, एक्शन और इमोशन भी उतनी ही बेहतरी से निभा सकते हैं.