Sagarika Ghatge- Zaheer Khan बने माता-पिता, बेटे का नाम रखा फतेहसिंह
x

Sagarika Ghatge- Zaheer Khan बने माता-पिता, बेटे का नाम रखा 'फतेहसिंह'

सागरिका घाटगे और जहीर खान ने अपने बेटे के लिए ऐसा नाम चुना है, जो एक ही शब्द में ताकत विजय और विरासत का खूबसूरती से मेल कराता है.


अभिनेत्री सागरिका घाटगे और पूर्व भारतीय क्रिकेटर ज़हीर खान ने अपने जीवन के एक खूबसूरत अध्याय की शुरुआत की है. वो अब माता-पिता बन चुके हैं. इस प्यारे कपल ने सोशल मीडिया पर एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर कर अपने बेटे के जन्म की खुशखबरी दी और लिखा, प्रेम, आभार और ईश्वर के आशीर्वाद के साथ, हम अपने नन्हे बेटे का स्वागत करते हैं.

पहली झलक में दिखा प्यार भरा पल

पहली तस्वीर में जहीर खान को अपने नन्हे बेटे को प्यार से गोद में उठाए हुए देखा जा सकता है, जबकि सागरिका पास झुककर उस लम्हे को महसूस कर रही हैं. दूसरी तस्वीर में दोनों अपने बच्चे का नन्हा हाथ थामे हुए नजर आते हैं. एक सजीव, भावनात्मक पल जिसे देख हर कोई भावुक हो गया. सबका ध्यान खींचा नाम ने 'फतेहसिंह' हालांकि कपल ने शुरुआत में ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन जैसे ही उन्होंने अपने बेटे का नाम बताया फतेहसिंह खान, सबका ध्यान वहीं टिक गया.

ये नाम अपने आप में एक ताकत, विजय और विरासत का प्रतीक है. फतेह का मतलब होता है विजय और सिंह का अर्थ है शेर. इस तरह फतेहसिंह का अर्थ हुआ विजयी शेर. एक ऐसा नाम जो साहस, आत्मविश्वास और सफलता की भावना को दर्शाता है.

सेलिब्रिटीज और फैन्स से मिला ढेर सारा प्यार

इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर बधाईयों की बाढ़ आ गई. आथिया शेट्टी, जिन्होंने हाल ही में के.एल. राहुल के साथ पेरेंटहुड शुरू किया है, ने दिल और एंजेल इमोजी शेयर किए. हुमा कुरैशी, अंगद बेदी और कई सितारों ने भी अपने प्यार और शुभकामनाओं से इस नए सफर की शुरुआत को खास बना दिया.

सालों से साथ, अब एक नई शुरुआत

सागरिका और ज़हीर ने नवंबर 2017 में शादी की थी. हालांकि दोनों ने हमेशा अपनी निजी जिंदगी को बहुत लो प्रोफाइल रखा है, लेकिन उनके बीच का प्यार हमेशा साफ नजर आया है. एक पुराने इंटरव्यू में सागरिका ने जहीर को अपना सेफ स्पेस बताया था और कहा था, काश मैं उन्हें थोड़ा पहले मिलती, तो शायद बहुत पहले शादी कर लेती.

नया जीवन, नई ऊर्जा

अब जब ये प्यारा जोड़ा माता-पिता बन गया है. देशभर से फैन्स और शुभचिंतक उन्हें और उनके बेटे फतेहसिंह को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद भेज रहे हैं. एक नए जीवन की शुरुआत के साथ ये कहानी हमें याद दिलाती है कि प्यार, अपनापन और एक नाम – कितना कुछ बयां कर सकते हैं.

Read More
Next Story