Saif Ali Khan Attack: पुलिस मार्च के अंत तक दाखिल करेगी चार्जशीट, हिरासत में आरोपी
x

Saif Ali Khan Attack: पुलिस मार्च के अंत तक दाखिल करेगी चार्जशीट, हिरासत में आरोपी

सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक बांद्रा पुलिस मार्च 2025 के अंत तक चार्जशीट दाखिल करने की योजना बना रही है.


सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में बांद्रा पुलिस मार्च 2025 के अंत तक मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है. कानूनी प्रक्रिया के अनुसार चार्जशीट 60 दिनों के अंदर जमा करनी होती है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, हमारे पास कई पुख्ता सबूत और रिपोर्ट्स हैं. आपको बता दें,ये हमला 16 जनवरी को हुआ था. जब एक घुसपैठिए ने सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में चोरी की कोशिश के दौरान उन पर कई बार चाकू से वार किया था.

आरोपी शरीफुल इस्लाम जो कि एक बांग्लादेशी नागरिक है हमले के बाद फरार हो गया था, लेकिन 19 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया था. फिलहाल वो आर्थर रोड जेल में न्यायिक हिरासत में है. पुलिस का मानना है कि उनके पास आरोपी के खिलाफ ठोस सबूत हैं, जो अदालत में उसे दोषी साबित करने के लिए काफी हैं. फॉरेंसिक रिपोर्ट में ये पुष्टि हुई है कि सैफ अली खान के बिल्डिंग में मिले पांच फिंगरप्रिंट्स आरोपी शरीफुल इस्लाम से मेल खाते हैं.

चार्जशीट और गवाहों के बयान

चार्जशीट में 25 से ज्यादा गवाहों के बयान शामिल हैं, जिनमें सैफ अली खान के स्टाफ एल्यामा फिलिप, जूनू और चार कर्मचारी शामिल हैं. सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर का बयान भी दर्ज किया गया है. भारत में शरीफुल के इकलौते रिश्तेदार, उसके मामा का बयान है. पश्चिम बंगाल की महिला खुकुमोनी जहांगीर शेख का बयान, जिसका मोबाइल फोन आरोपी ने चुराया था. जांच के दौरान ये सामने आया है कि शरीफुल इस्लाम का मकसद सिर्फ चोरी करना था और उसे ये जानकारी नहीं थी कि जिस घर में वो घुसा है वो एक एक्टर सैफ अली खान का है. अब पुलिस पूरी तरह से चार्जशीट फाइल करने की तैयारी कर रही है, जिससे आरोपी को अदालत में कड़ी सजा दिलाई जा सके.

Read More
Next Story