
लेट आने पर फिल्म से निकाले गए थे Saif Ali Khan, डायरेक्टर Aziz Mirza ने किया खुलासा
शादी का असर ना सिर्फ उनकी पर्सनल लाइफ पर पड़ा, बल्कि प्रोफेशनल करियर पर भी देखने को मिला.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की ज़िंदगी में हमेशा से चौंकाने वाले मोड़ आते रहे हैं, लेकिन सबसे बड़ा सरप्राइज तब आया जब उन्होंने 1991 में अचानक अमृता सिंह से शादी कर ली. वो भी तब जब अमृता उनसे 12 साल बड़ी थीं.
बिना बताए शादी, मां शरमिला टैगोर तक को नहीं थी खबर
सैफ ने सिर्फ 21 साल की उम्र में अमृता से शादी कर ली थी. ये शादी इतनी अचानक हुई कि उनकी मां शरमिला टैगोर को भी इसकी खबर बाद में मिली. इस शादी का असर ना सिर्फ उनकी पर्सनल लाइफ पर पड़ा, बल्कि प्रोफेशनल करियर पर भी देखने को मिला. फिल्म राजू बन गया जेंटलमैन के सेट पर सैफ की होती थी काफी मौजूदगी. अफवाहें थीं कि इस अचानक हुई शादी से अमृता सिंह बहुत परेशान हो गई थीं और फिल्म राजू बन गया जेंटलमैन के पहले दिन ही उनका इमोशनल ब्रेकडाउन हो गया था. लेकिन डायरेक्टर अजीज मिर्जा ने इंटरव्यू में साफ कहा कि नहीं, ऐसा कुछ नहीं हुआ. सैफ तो सेट पर आते रहते थे.
फिल्म से निकाले गए सैफ
शादी के बाद सैफ के करियर की शुरुआत आसान नहीं रही. डायरेक्टर एच. एस. रवैल ने उन्हें सिर्फ देर से आने की वजह से फिल्म से निकाल दिया था. अजीज मिर्जा ने याद करते हुए कहा कि वो आर.के. स्टूडियो आए और बोले, मुझे फिल्म से निकाल दिया गया है. शायद लेट आने की वजह से. उसने अपना करियर खुद बनाया. हालांकि शुरुआत मुश्किल भरी थी, लेकिन अजीज मिर्जा ने सैफ की तारीफ करते हुए कहा, वो बहुत अच्छा इंसान है. उसने खुद अपनी मेहनत से करियर बनाया है. बहुत सारी फिल्मों में शानदार काम किया.
सैफ अली खान का फिल्मी सफर
शुरुआती फिल्में जैसे परंपरा, आशिक आवारा और पहचान ज्यादा नहीं चलीं. 1994 में ये दिल्लगी और मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी से मिली पहचान. 2001 की दिल चाहता है ने करियर को नई दिशा दी. हम तुम के लिए मिला राष्ट्रीय पुरस्कार. परिणीता, ओमकारा और सेक्रेड गेम्स जैसी फिल्मों और वेब सीरीज़ से दिखाया अभिनय का नया रूप. सैफ और अमृता के दो बच्चे हैं सारा अली खान और इब्राहिम अली खान. साल 2004 में दोनों का तलाक हुआ और साल 2012 में करीना कपूर से शादी की और अब उनके दो बेटे हैं तैमूर और जेह हैं.