Saira Banu आई इस गंभीर बीमारी की चपेट में, जानें अब कैसी है उनकी तबीयत?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिवंगत दिग्गज दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो इस गंभीर बीमारी की चपेट में हैं.
दिवंगत दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो काफी बीमार हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सायरा बानो को निमोनिया हो गया है और उनकी पिंडली में दो थक्के भी हैं. जिससे वह ज्यादा चल-फिर नहीं पा रही हैं. साल 2021 में अपने पति दिलीप कुमार के निधन के बाद से सायरा बानो कई स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस की तबीयत कुछ दिनों से ठीक नहीं है. अक्टूबर में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सायरा बानो को अपने घर के अंदर जाने में दिक्कत हो रही है. अपने बिगड़ते स्वास्थ्य से जूझ रही दिग्गज अभिनेत्री के बारे में ये दिल दहला देने वाली खबर है. सायरा बानो को दिवंगत दिलीप कुमार के प्रति उनके प्यार को बॉलीवुड में सच्चे प्यार की मिसाल के तौर पर जाना जाता है. साल 2021 में दिलीप के निधन के बाद से सायरा ने स्वीकार किया कि वो इमोशनली काफी टूट गई थी और इस अब उनके स्वास्थ्य पर भी काफी असर पड़ रहा है. इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
पिछले साल दिसंबर में दिलीप की 101वीं जयंती पर सायरा ने याद किया कि कैसे घर पर ये खास दिन मनाया जाता था. उन्होंने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के पुराने वीडियो शेयर किए. उनके जन्मदिन के जश्न की झलकियां शेयर करते हुए उन्होंने एक नोट लिखा था, एक बार फिर ये 11 दिसंबर है, उन दिनों का दिन जब आसमान नीला होता है और फूले हुए सफेद बादलों की तरह कुछ सपने होते हैं जो आसमान में नाचते हुए दिखते थे. खुशी और उल्लास से पूरा घर इतने सारे फूलों से भर जाता था. ऐसा लगता था मानो हमने ईडन गार्डन में कदम रख दिया हो.
आपको बता दें, दिलीप ने 11 अक्टूबर 1966 को सायरा से शादी की और उन्होंने अस्मा रहमान से भी गुपचुप तरीके से शादी की लेकिन दो साल बाद तलाक हो गया था. अभिनय के दिग्गज दिलीप का 7 जुलाई 2021 को निधन हो गया था.